एजुकेशन

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शोध परियोजना से संबंधित पहलुओं के अध्ययन करने की जरूरत: डॉ. पी. एन. डोंगरे

चुनार, मिर्जापुर। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय वर्कशॉप का अयोजन किया गया। वर्कशॉप कक्ष का उद्धघाटन प्राचार्य डॉ. पी. एन. डोंगरे के द्वारा रिबन काटने के साथ संपन्न हुआ। वर्कशॉप का औपचारिक शुभारंभ प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ शुरू हुआ। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र/छात्राओं को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शोध परियोजना से संबंधित पहलुओं के अध्ययन  करने की जरूरत है, जिससे वे उच्च शिक्षा के मानदंडों को बेहतर ढंग से समझ सके। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ लता ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से छात्र/छात्राओं को शोध परियोजना के विषय पर विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने सिनॉप्सिस, शोध  परिकल्पना, उद्देश्य, अध्यायिकरण, निष्कर्ष, संदर्भ ग्रंथ सूची आदि किस प्रकार तैयार किया जाता है, आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी प्रो. माधवी शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग एवं आई. क्यू. ए. सी. प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  डॉ. रामनिहोर,  डॉ. दीप नारायन,  डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ. कुसुम लता, डॉ. प्रभात कुमार सिंह,  डॉ. देव कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार,  डॉ शेफालिका राय, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह, डॉ. अवधेश सिंह यादव, डॉ. नलिनी सिंह,  डॉ. चंदन द्विवेदी, डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. अदिति सिंह, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. शिव कुमार , जय प्रकाश, संतोष कुमार, कुर्बान सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!