News

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को टीशर्ट, टोपी, आईकार्ड वितरित 

0 स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से वर्चुल स्क्रीनिंग दिया गया जानकारी

अहरौरा, मिर्जापुर। 

नगर को स्वच्छ बनाने हेतु एवं खुले में शौच से मुक्त व साफ सफाई के अभियान में भागीदारी हेतु प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के गठन हुए सदस्यों को बुधवार को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका सामुदायिक भवन में टीवी के माध्यम से वर्चुल जानकारी दिया गया। इस समिति में हर वार्ड के सभासद को अध्यक्ष व वार्ड के 10-10 लोगों को टीम गठित कर सदस्य शामिल है।

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने बताया कि समिति का सदस्य बनने के बाद उसी वार्ड की महिलाएं व पुरुष नागरिक, सामाजिक कार्यों में सक्रिय महिला, सामाजिक रूझान रखने वाले स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के कुल 250 सदस्यों में से 75 सदस्यों को टीशर्ट, टोपी, बैच, आइकार्ड लगाकर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रत्येक वार्ड के समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को बताया की अपने मुहल्ले में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे जिससे नगत वातावरण व स्वच्छ हो। इस दौरान सभासद आनन्द कुमार अग्रहरि, प्रेम केशरी, आशीष कुमार अग्रहरि, इरसाद आलम, संजय जायसवाल, प्रभु, विकास, रामदुलारे, सुभाष, गुलशन बीबी, सहित नपाप कर्मचारी नीतीश कुमार, बबलू, मृत्युंजय, चंदन कुमार, चंदन, मनोज, राजकुमार और भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वेता सिंह आदि लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!