स्वास्थ्य

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा कर ली जानकारी

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के बारे में समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी विन्ध्याचल के बैठक अनुपस्थित रहने व खराब प्रगति, प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरूसण्डी, प्रभारी चिकित्साधिकारी चुनार, पटेहरा, चील्ह की प्रगति खराब होने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष जो भी डाटा अपलोड नही करेगा इसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आपके अधीन जो भी आपरेटर कार्य नही कर रहे उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ए0एन0सी0 की समीक्षा के दौरान गुरूसण्डी तथा चुनार की प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निदेशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाये। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सी0एच0सी0 मे कार्य कराने हेतु मदवार प्राप्त बजट का शत प्रतिशभ उपभोग करते हुये कार्य कराया जाय। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान गुरूसण्डी में 04 प्रतिशत भुगतान लम्बित होने पर निर्देशित किया गया लम्बित भुगतान यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय। बैठक मंे मातृ मृत्यु आडिट की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 मृत्यु के कारण को गम्भीरता से लेते हुये इसको रोकने हेतु समुचित कार्यवाही करें। बैठक में आर0सी0एच0 स्टेटस, परिवार कल्याण के अन्तर्गत असफल नसबन्दी की क्षतिपूर्ति, लाभार्थियों के विवरण, एस0एम0सी0यू0, महिला चिकित्सालय, एन0आर0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय, एन0बी0एस0यू0 आदि के बेड की स्थिति, दवाओं की उपलब्धतता की समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रायः देखा जा रहा है स्कूलों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सकों की टीम नही जा रही है मुख्य चिकित्साधिकारी आर0बी0एस0के0 टीम नियमानुसार स्कूलों में भेजते हुये बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये। बैंठक में राष्ट्रीय अन्धतता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोट सर्विस एम्बुलेंस 108, 102 सहित प्रत्येक बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!