News

गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग बेटी बनी मुख्यतिथि; पाल्क संस्था व भारत विकास परिषद ( भागीरथी ) के सयुंक्त तत्वाधान में चंद्रदीपा, धईकार बस्ती में मने गणतंत्र दिवस

मिर्जापुर।

स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था व भारत विकास परिषद ( भागीरथी ) के सयुंक्त तत्वाधान में चंद्रदीपा, धईकार बस्ती में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रहीं कि इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि कोई नेता अधिकारी या वीआईपी न होकर एक साधारण दिव्यांग बेटी मनोरमा देवी निवासी अनगढ़ को बनाया गया, जो सही से बोल व चल नहीं सकती, पर आज उन्हें ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को शुरू कराया, कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्यअतिथि मनोरमा देवी को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर उनको उपहार दिया गया।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पृथ्वी राज चौहान, देश रंगीला, शहीदो पर कविता, तेरी मिट्टी में मिल जावा, गुमनाम शहीदो को याद, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में भारत विकास परिषद से अध्यक्ष धीरज सोनी, सचिव अजय जायसवाल, प्रकल्प प्रमुख (स्वास्थ्य )सूर्य प्रकाश पाठक, कार्यक्रम संयोजक राजुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद केसरवानी, उपाध्यक्ष पंकज खत्री, झरिहग यादव, भईया लाल चौरसिया,सह सचिव रामजी गुप्ता, सुभाष गुप्ता व पाल्क संस्था की ओर से संजय गाँधी, तुषार विश्वकर्मा, पवन शर्मा, आरती यादव, निर्जला कसेरा, पूर्णिमा गुप्ता, नंदिनी, शिवानी, कुंदन सोनकर, शुभम, आर्य मोदनवाल आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!