News

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी संग कंपोजिट विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव 

मिर्जापुर।

पहाड़ी विकास खंड अंतर्गत मनोहरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन बुधवार को ग्राम प्रधान बब्बू यादव की अध्यक्षता संपन्न हुआ।

आकर्षक सजावट के बीच बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से जमकर समा बांधी, तो वही देशभक्ति नाटक एवं एकांकी के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, विशिष्ट अतिथि राजेश चंद्र शुक्ल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजाराम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शैक्षिक महासंघ के मिर्जापुर जिला संरक्षक शिवाकान्त दीक्षित ने अतिथियो का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। तत्पश्चात शैक्षिक उन्नयन हेतु गोष्ठी मे वक्ताओ ने अपने विचार रखे।

जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने अभिभावकों को उनके कर्तव्य व नियमित बच्चों के स्कूल आने से होने वाले शैक्षिक विकास पर चर्चा की। प्रधानाध्यापक श्री दीक्षित ने निपुण भारत अभियान के तहत कक्षावार लक्ष्य की जानकारी व कक्षा तीन तक के बच्चे भाषा गणित मे निर्धारित लक्ष्य को समझ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में हुए कार्यो की भी जानकारी दी।

इस दौरान महेश दूबे, भूपेंद्र यादव, इन्द्र बहादुर,  जय प्रकाश यादव, बृजेश कुमार सिंह, नीति मालवीय, विमला कुमारी, सुषमा सिंह, प्रियंका सोनकर, पूर्व प्रधान श्यामलाल, अवनीश सोनकर एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!