LOKSABHA CHUNAV 2024

समाजवादी पार्टी, जनपद मीरजापुर
प्रेसनोट
जगह-जगह भ्रमण जनसंवाद में उमड़ा जनता का सैलाब
युवाओ को मिलेगा रोजगारः रमेश चन्द बिन्द
मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द का सोमवार को मड़िहान विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गाॅवो में भ्रमण कर जोन व सेक्टर प्रभारियो से सम्पर्क किया। इस दौरान सुगापाख, गोपालपुर, कलवारी, रैकरा, सोधी, बसही, मड़िहान, राजापुर, भांवा, ददरा पहाड़ी, रैकरी, बघौड़ा, ददरा, खटखरिया, खोराडीह, तालर व कूड़ी आदि जगह पर आयोजित भ्रमण कार्यक्रम व रोड शो में आमजन मानस की समस्याओ को सुना। इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सड़को पर जनता का सैलाब उमड़ पड़ा था। प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द ने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं सिद्वान्तों को लोगो को विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द ने इण्डिया गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर एक कार्यकर्ता का कर्तव्य बनाता है कि वह अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डलवाएं। तभी गठबंधन में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो घोषणापत्र के सभी वायदे लागू होंगे ताकि बेरोजगार, किसान समेत सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही युवाओं को एक लाख की गारंटी के साथ रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दस वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी से सभी वर्ग परेशान है। किसान, नौजवान की हालत इतने खराब हो गए हैं कि वह निराशा में आत्महत्या भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम किसान नौजवान महिलाओं बेरोजगार को रोजगार देकर उनके जीवन को अच्छे तरीके से जीने का अधिकार देंगे। अग्नि वीर योजना को बंद करके पुरानी योजना बहाल करेंगे जिससे हमारे नौजवान साथियों को पूरी सुविधा दी जा सके। गरीब महिलाओं की मुखिया को 8.30 हजार प्रतिमाह ,एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। मनरेगा मजदूरों को मजदूरी बढ़ाकर 400 कर दी जाएगी। किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, शैलेष पटेल, जमुना यादव, शेषनारायण यादव, संतबीर मौर्या, भीम यादव, वकील अहमद, रामदास यादव, बाल कुमार यादव, विपिन बिहारी, नागेन्द्र यादव, संतोष बिन्द, राजेन्द्र कोल, सुखराम यादव, मंगरू कोल, संजय बिन्द, हरिश्चन्द्र बिन्द, रामबाबू बिन्द, रामलक्षन पाल, प्यारेलाल बिन्द, रामविलास बिन्द, सुरेन्द्र बिन्द, बबलू अंसारी, रामसुधार कुशवाहा, जग्गू कोल, कमलेश यादव, शशिकांत यादव, गंगाधर, पंकज गौड़, सरजू कोल, अछैवर विश्वकर्मा, विजेन्द्र यादव, मोती प्रधान, विकास केशरी, बाबूनन्दन, सतेन्द्र भारती, नन्दलाल, शिवशंकर बिन्द आदि लोग मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!