LOKSABHA CHUNAV 2024

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न
फोटोसहित
मिर्जापुर।
रविवार, 26 मई को 9 बजे सिटी ब्लॉक के बरकछा कलां ग्राम सभा में देश के विश्व के सबसे बड़े नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा के आयोजन की दृष्टि से बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर प्रभारी/राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा “दयालु” साथ में जनसभा (रैली) की दृष्टि से रैली प्रभारी क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र सत्येन्द्र सिसोदिया तथा जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, के साथ – साथ सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को आपके लोकसभा क्षेत्र में चुनावी विशाल जनसभा संबोधित करने आ रहे हैं, जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी को जनसभा को सफल बनाना है, इस जनसभा में लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने – कोने से कार्यकर्ताओं को आना है तथा बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुखों के माध्यम से घर – घर लोगों को निमंत्रण देना है कि सभी लोग हमारे प्रधानमंत्री जी की जनसभा में आवें और उनके संदेश को सूने। साथ में रैली को सफल बनाने हेतु अनेक कार्य योजनाओं को बताया। इसी क्रम में रैली प्रभारी सत्येन्द्र सिसोदिया ने बताया कि रैली में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने – अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। अन्त में बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह आये हुए मुख्य अतिथि एवं मंचासीन जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया तथा रैली में सभी में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि अपने – अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं सभासद अपने – अपने क्षेत्रों से प्रधानमंत्री जी की रैली में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें। तैयारी बैठक के संचालन रैली संयोजक जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह, मझवां विधानसभा के प्रवासी हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, ओम प्रकाश केशरी, चेयरमैन डीसीबी मीरजापुर – सोनभद्र डॉ0 जगदीश सिंह पटेल, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, जिला सोशल मीडिया संयोजक आनन्द मैनी, विजय निषाद, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के साथ सभासदगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!