LOKSABHA CHUNAV 2024

इनसेट मे…
पूर्ण विजय संकल्प हमारा अनथक अविरल साधना: कमलनयन दास जी महाराज
फोटोसहित
मिर्जापुर।
जिले मे लोकमत परिष्कार के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में पूज्य संतो का एक सम्मेलन नरसिंह कुटिया पर किया गया, जिसमे पूज्य संतो ने एक मत से समस्त हिन्दू समाज कों आह्वान किया कि सनातन धर्म, राष्ट्र, गौ, मंदिर, गीता व महिला की सुरक्षा के लिए एक बार पुनः हिन्दू समाज शत प्रतिशत मतदान करे, ताकि पुन राष्ट्रवादी सरकार बने। आज जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक अधिकार घुसपेठियो कों बाहर करना जैसे बहुत से कार्य करना है आज पूज्य संतो का सम्मान बढ़ा तीर्थस्थलो का विकास हो रहा है। आतंकी हमले बंद हो गए, पाकिस्तान चीन आज डरा हुआ है, हिम्मत नहीं कर रहा है पीओके व मानसरोवर वापिस लाना है, इसलिए संत समाज अपने अपने शिष्यों व हिन्दू समाज का शत प्रतिशत मतदान हो जाये। ये प्रयास करते रहना है साथ ही समाज कों सही दिशा देते रहना है। कार्यक्रम मे पूज्य संत महंत कमलनयन दास जी महाराज, संत शिवधारी जी महाराज आदि प्रमुख संत व प्रान्त उपाध्यक्ष विद्या भूषण जी, जिलाध्यक्ष राम चंद्र शुक्ला, विभाग संगठन मंत्री अमित जी, धर्म प्रसार प्रमुख राघवेंद्र जी, सिटी प्रखंड अध्यक्ष विनय जी, जिला सहसंयोजक अशोक सिंह जी, जिला संयोजक पवन ऊमर आदि कार्यकर्त्ता व संत गण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!