vindhya
विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

वाणिज्यकर व परिवहन के कम वसूली पर आयुक्त हुए खफा

वाणिज्यकर व परिवहन के कम वसूली पर आयुक्त हुए खफा
-राजस्व वादों के निस्तारण के मासिक प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त की कड़ी नाराजगी
ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।

राजस्व कर कर-करेत्तर व राजस्व वादों के निस्तारण के मासिक प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्यकर व परिवहन के कम वसूली पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि कम वसूली के चलते प्रदेश में विन्ध्याचल मण्डल काफी पीछे चला गया है। आयुक्त आज अपनी कार्यालय सभागार में कर करेत्तर व मुख्यदेयों, राजस्व वादों के निस्तारण के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों से राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देशित देते हुए कहा कि सुनियोजित ढंग से कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने तथा लक्ष्य पूरा करने के लिए अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र वाणिज्य कर की वसूली में प्रदेश में तीसरे नम्बर पर आ गया है। जिसकी स्थिति अत्यन्त खराब है। बैठक के दौरान शासन स्तर से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों तथा आईजी आरए पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। स्पष्ट किया कि यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है तथा कोई विभाग डिफाल्टर पाया जाता है तो उस अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों के निस्तारण में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए वन सिंचाई, लोक निर्माण विभाग में अवैध कब्जे किये हुए भूमि को चिन्हित कर उन्हें खाले करावाने का निर्देश दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की भी समीक्षा की गयी। इस दौरान आईजी प्रेम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर विजय बहादुर सहित मण्डल के सोनभद्र व भदोही के अधिकारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!