ज्ञान-विज्ञान

विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग एवं विज्ञान क्लब के तत्वावधान मे तीन दिवसीय कार्यक्रम का सूचना अधिकारी ने किया समापन

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर।

विन्ध्याचल के रोडवेज परिसर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा आयोजित विंध्याचल बस स्टेशन परिसर में लगाई गई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी तथा जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं तथा जनसमूह को मंच के माध्यम से प्रयोगों द्वारा जल परीक्षण के तरीके उसमें आर्सैनिक आयरन आदि के बारे में विशेषज्ञ देवव्रत ने बताया।  विशेषज्ञ सत्य नारायण प्रसाद ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के सरल तरीके प्रयोगों के माध्यम से बताया तथा करके दिखाया। दही, घी, सरसों का तेल, जीरा, मरीच,  चाय की पत्ती,  दूध,  लवंग, बेसन आदि में मिलावट की जांच के तरीकों का प्रयोग प्रदर्शन किया। विशेषज्ञ प्रमोद कुमार ने अंधविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या का प्रदर्शन प्रयोग के माध्यम से करके दिखाया । जिसमें पीलिया झाड़ना, शरीर में आग लगाना,  भूत प्रेत भगाने जैसे चमत्कारों की व्याख्या करते हुए बताया कि हमें ढोंगी बाबाओं के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

कठपुतली विशेषज्ञ नारायण पपेट ग्रुप लखनऊ ने विभिन्न समस्याओं जल बचाओ मतदान जागरूकताए नशाखोरी से बचे को कठपुतली के माध्यम से प्रदर्शित किया।  कार्यक्रम में नवप्रवर्तको द्वारा लगाई गई नव प्रवर्तन को सभी विशेषज्ञों ने बताया। इस कार्यक्रम में छात्र.छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 छात्रों ने प्रतिभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम .  अमर सिंह कुशवाहा  द्वितीय .  आकाश सोनकर  अमन कुमार . तृतीय  माधवेस पांडेय . चतुर्थ व सोनू यादव .  पंचम पुरस्कृत किए गए। शेष सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य विषय हमारा आकाश एवं जल बचाओ रखा गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। जिला सूचना अधिकारी एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने विज्ञान एवं संचार प्रदर्शनी में विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए खाद्य पदार्थ की मिलावट की जांच .  सत्यनारायण प्रसाद, अंधविश्वास के प्रति वैज्ञानिक जागरूकता .  प्रमोद कुमार मिश्रा, कठपुतली विशेषज्ञ .  श्री नारायण,  जल संरक्षण विशेषज्ञ . देवव्रत नव प्रवर्तक.  रोहित मोर्या अर्जुन सोनकर,  प्रिंस कुमार सैफ आलम शशिकान्त दिवाकर सिंह आदि रहे।कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए भी लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रदर्शनी में 3 दिनों में लगभग 5000 लोगों ने भ्रमण कर जागरूक हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!