अन्याय के खिलाफ

प्राइवेट विद्यालयों द्वारा शासनादेश के विरुद्ध किये जा रहे मनमानी रवैये की शिकायत डीएम से की गई

0 जून महिने मे स्कूल बंद होने के बाद भी जुलाई महिने मे अवैध रूप से जून महिने की फीस वसूली जाती है

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर के तत्वाधान में संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में मिर्जापुर के प्राइवेट विद्यालयों द्वारा शासनादेश के विरुद्ध किये जा रहे मनमानी रवैये की शिकायत डीएम से की है। जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक मे कहा गया है कि हर वर्ष फिश में मनमाना वृद्धि एवं अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने तथा किताब कापी एवं ड्रेस खरीदने में किए जा रहे मनमाना कमीशन खोरी एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत धनी बच्चों का एडमिशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से कराए जाने एवं 2018-2019 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत चयनित बच्चों के अभिभावकों का आर्थिक स्थिति का भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौंपकर प्राइवेट विद्यालयों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। बताया कि जून महिने मे स्कूल बंद होने के बाद भी जुलाई महिने मे अवैध रूप से जून महिने की फीस वसूली जाती है।  इस दौरान मिर्जापुर के अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं ने पूरी मजबूती के साथ भाग लिया और यदि प्राइवेट विद्यालयों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण जुलाई माह से पुरी मिर्जापुर जनपद में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!