क्राइम कंट्रोल

बीस लाख की हेरोइन, नशीला पावडर और छः लाख रुपए नगदी सहित एक गिरफ्तार, दो फरार

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
थाना कोतवाली शहर व थाना कोतवाली कटरा की संयुक्त टीम द्वारा 150 ग्राम हिरोइन व 995 ग्राम भूरे रंग का व 305 ग्राम सफेद रंग का नशीला पाउडर कीमत लगभग 20 लाख रुपयें व 06 लाख दो सौ तिरानबे रुपया नगद बरामद व गिरफ्तार एक नफर आरोपी गिरफ्तार किया गया।
इस बात की जानकालि पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोमवार को पत्रकारों के समक्ष दिया गया।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह मय हमराह के साथ रमईपट्टी तिराहे पर मौजूद थे कि वही पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मिले ये लोग आपस में अपराध व अपराधियो कि सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कजरहवा पोखरा में विजय यादव के मकान के एक कमरे में कुछ व्यक्ति नाजायज हिरोइन खरीदने व बेचने का अवैध काम करते है।

वही पर उ0नि0 बृजनाथ यादव प्रभारी चौकी फतहा मय हमराह उ0नि0 संजय सिंह यादव व उ0नि0 भारत भूषण सिंह प्रभारी चौकी वासलीगंज मय हमराह मिले। मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की गयी क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस बल कजरहवा पोखरा में यादव चौराहे के दक्षिण गली में विजय यादव के मकान में मुखविर के बताये अनुसार आँगन के पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में दबिश दी गयी तो वहाँ तीन लोग मौजूद थे।

पुलिस को आता देख तीनो व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिसमे से एक व्यक्ति को घेर कर समय 06.30 बजे पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से 150 ग्राम हिरोइन नाजायज एक पालीथीन में प्लास्टिक के डिब्बे में बरामद हुयी, मौके से दो व्यक्ति सीढी के रास्ते से दूसरे छत से भागने मे सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम परमेश्वर पुत्र घनश्यान मौर्या निवासी आवास विकास कतवारू का पुरा थाना को0 कटरा बताया तथा फरार आरोपियों हुये में विजय यादव पुत्र रंगलाल उर्फ डिर्गूर यादव एवं बुलबुल पुत्र रंगलाल उर्फ डिर्गूर यादव निवासी कजरहवा पोखरा थाना को0 शहर बताया और यह भी बताया कि विजय यादव हिरोइन तस्कर है जो बाहर से हिरोइन लेकर आता है तथा उसके कमरे में हम लोग मीरजापुर व आस पास में हिरोइन बेचते है ।

तत्पश्चात कमरे की तलाशी ली गयी तो एक पीले रंग के पालीथीन में ब्राउन रंग का नशीला पाउडर कुल 995 ग्राम तथा एक सफेद रंग की पॉलथीन में सफेद रंग का नशीला पाउडर 305 ग्राम बरामद हुआ। बरामद हेरोइन व नशीले पाउडर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है तथा कमरे के अन्दर हिरोइन की बिक्री किया हुआ छोटे बड़े कुल 08 झोले में रखा 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10 रुपये के नोट व 10,5,2,1 रुपये के सिक्के कुल रुपया नगद 600293(छ: लाख दो सौ तिरानबें रुपया) बरामद हुआ।

आरोपी के पास से 01 अदद मोबाईल बरामद हुआ। बरामदगी में हिरोइन 150 ग्राम, भूरे रंग का नशीला पाउडर 995 ग्राम, सफेद रंग का नशीला पाउडर 305 ग्राम, नगद रुपया 600293 (छ: लाख दो सौ तिरानबे रुपया), मोबाइल 01 अदद। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम पता
परमेश्वर पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी आवास विकास कतवारू का पूरा थाना को0 कटरा का निवासी है

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1 क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार
2- प्र0नि0 राज कुमार सिंह को0 शहर
3-उ0नि0 बृजनाथ यादव प्र0चौ0 फतहा
4 उ0नि0 संजय सिंह यादव को0 शहर
5-उ0नि0 भारत भूषण सिंह प्र0चौ0 वासलीगंज।
6-हे0का0 अशोक भारती
7- हे0का0 विजेन्द्र राय
8-का0 दीपक सिंह
9-का0 मंजय सिंह
10. का0 अंगद राय
11-का0 मन्नान अली
12- का0 सुनील यादव को0 शहर।
13-प्र0नि0 श्री सुभाष राय
14-का0 विकास यादव
15-का0 सन्तोष यादव का योगदान रहा
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!