रेल समाचार

गाजा लेकर कानपुर जा रहा तस्कर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

आज दिनांक 30/07/2019 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 सूबेदार यादव उ0नि0 गिरजा शंकर यादव मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल भारत सिंह यादव, हेड कॉन्स्टेबल रुद्र नारायण सिंह, हेेड कॉन्स्टेबल मूलचंद सिंह पटेल के द्वारा रेलवे स्टेशन रेनुकूट पर चेकिंग की जा रही थी।

दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन रेनुकूट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो पिट्ठू बैग में गांजा लिए हुए कानपुर जाने हेतु ट्रेन के इंतजार में बैठा था जिसका नाम सिराजुद्दीन पुत्र मईनुद्दीन निवासी भुलरिया थाना सरधना जिला मेरठ उम्र 42 वर्ष के पास से 03 kg गांजा बरामद हुआ।

जिसको आज दिनांक 30/07/2019 को समय 01:10am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

1- मु0अ0सं0 108/19 धारा 8/20 ndps act से सम्बंधित 3 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!