खास खबर

स्कूल कालेज के वाहनो के शासन एवं सुप्रीम कोर्ट की मंशा के अनुरूप संचालन का निर्देश

आरटीओ आफिस के काउंटर संख्या एक से प्राप्त करे स्कूल परमिट: रविकांत शुक्ला

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज।

स्कूल वाहन कमेटी की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभागार मे जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने जनपद मे संचालित स्कूल कालेज के वाहनो के शासन एवं सुप्रीम कोर्ट की मंशा के अनुरूप संचालन का निर्देश दिया।

एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला ने बताया कि जनपद के सभी स्कूल कालेज मे बच्चो एवं छात्र छात्रओ को लाने और पहुचाने के लिए संचालित वाहन का स्कूल परमिट एक नंबर काउंटर से अवश्य प्राप्त कर ले।
उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार एवं सड़क सुरक्षा के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशो का अनुपालन अवश्य करे।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त निर्देश का स्कूल संचालको से कड़ी से पालन कराये। बैठक मे एएसपी सिटी, सीओ सदर, आरटीओ आरपी विश्वकर्मा, आरटीओ इनफोर्समेन्ट ओपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!