News

जन स्वाभिमान दिवस को सफल बनाने के लिए अपना दल(एस) छानवे विधान सभा की हुई बैठक

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गॅाधी प्रतिष्ठान में आयोजित अपना  दल(एस) के प्रेरणा स्रोत यशःकायी डा0 सोनलाल पटेल जी के 69 वें जयन्ती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस को सफल बनाने के लिए अपना दल(एस) छानवे विधान सभा की बैठक लालगंज बजार स्थित अपना दल(एस) कार्यालय पर विधान सभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव  रामलखन पटेल जी ने छानवे विधान सभा के अपना दल(एस) के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2 जुलाई को लखनऊ में अपना दल(एस) के प्रेरणा स्रोत यसःकायी डा0 सोनलाल पटेल जी की 69 वीं जन्म जयन्ती पर आयोजित जनस्वाभिमान दिवस ऐतिहासिक होगा।  डा0 सोनलाल पटेल सदैव पिछडे, दलित, वंचितो के हक अधिकार की लड़ाई आजीवन लड़ते रहें, उन्ही की विचार धारा को आत्मसात करते हुए। मीरजापुर जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता जनस्वाभिमान दिवस में पहुचें।  छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि 2 जुलाई को लखनऊ में आयोजित जनस्वाभिमान दिवस में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेगें।  अपना दल(एस) के प्रणेता यसःकायी सोनलाल पटेल जी ने पिछडे, दलित,शाषित, वंचितो की मांगो को लेकर संघर्ष करते रहे, अपना दल(एस) के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को पूरा करने में कोई कोर कसर न छोडे, कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलें। बैठक में मुख्य रूप से अपना दल(एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल , डा0 एस0पी0पटेल, लालबहादुर सिंह, अवधेश पटेल,, गोपाल दास शर्मा, संजय उपाध्याय, गुलाब बहादुर, कृष्ण कुमारी विश्वकर्मा, सुरेश पटेल, पप्पू पटेल, शशिकान्त सिंह पटेल, अमरजीत सिंह, राजदीप सिंह, आदि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!