पडताल

पुलिस लाईन को साफ-सुथरा, बेहतर एवं आधुनिक बनाये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने दिया निर्देश

0 किया पुलिस लाईन का सघन निरीक्षण

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

मंगलवार को पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन में सभी राजपत्रित अधिकारीगण की मीटिंग की गयी और पुलिस लाईन का सघन निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाईन को साफ-स्वच्छ व आधुनिक बनाये जाने के उद्देश्य से सुझाव प्राप्त किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से पुलिस लाईन के प्रशासनिक भवन, कैन्टीन, बारबर शाप, जिम, योगा सेन्टर/वर्चुअल क्लास रूम, यातायात शाखा, परिवहन शाखा, आवासीय कालोनी तथा परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण भी किया तथा दृष्टिगोचर हो रही समस्याओँ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाईन को अधिक स्वच्छ एवं माडर्न बनाये जाने हेतु प्रस्तावित कार्यों का ब्यौरा पुलिस मुख्यालय को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में एक सुव्यवस्थित एवं सभी सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन बनाने, पुलिस लाईन की चहारदीवारी कराये जाने, पानी निकासी की समस्या के निस्तारण हेतु आवश्यक प्रबन्ध कराये जाने, पुलिस लाईन एवं परेड ग्राउण्ड हेतु भव्य प्रवेश द्वार, पुलिस लाइन में खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण कराये जाने, सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने, कूड़ा-कचरा के निस्तारण हेतु आवश्यक व्यवस्था कराये जाने, आधुनिक शौचालय/स्नानागारों की व्यवस्था तथा पुलिस लाइन में पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!