खास खबर

मेरा परिवार भाजपा का परिवार’ कार्यक्रम का मिर्जापुर मे शुभारम्भ

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

भाजपा नगर मण्डल द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अमित शाह जी के अहवान पर ‘मेरा परिवार भाजपा का परिवार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ अनगढ़ शुक्लहा बुन्देलखण्डी सुक्टरो के बूथो के मोहल्लो मे भाजना नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी कार्यक्रम संयोजक नगर उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा के नेतृत्व में घर घर जाकर भाजपा का झण्डा स्टीकर 2019 के लोकसभा के चुनाव मे फिर एक बार मोदी सरकार के लिए जनसमर्थन मांगा भाजपा जिलामंत्री संतोश गोयल के बुन्देलखण्डी आवास पर चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा नगरअध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी नेकहा की आज देश की जनता फिर से 2019 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर श्रीनरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेगी आजादी के बाद गांव गरीब किसान को जनकल्याणकारी योजनओं को लाभ मिलरहा है कार्यक्रम सयोजक नगर उपाध्यक्ष भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव मे जनता भाजपा के पक्ष मे वोट करके भष्टाचारियो के महामिलावट के गठबन्धन को जनता सबक सिखायेगी आज प्रधानमंत्री आवास योजनाओ के द्वारा गरीबो को छत देने का काम उज्जवला योजना द्वारा मुक्त गैस कनेक्शन देने महिलाओ को चूल्हे के धुऐ से मुक्ति दिलाने का काम मोदी सरकार ने दिया है। जिलामंत्री संतोष गोयल ने कहा की देश की जनता आज विपक्षी गठबन्धन को देखरही है जो केवल देश के विकास की ओर ले जाने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भष्टाचार का आरोप लगा रहे है और स्वय विपक्षी पार्टी के नेता भष्टाचार मे लिप्त है समर्पण दिवस सप्ताह के सहत विभिन्न सेक्टरो मे सर्म्पण धनराशि एकत्रित की गई।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी नगर उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, जिलामंत्री संतोष गोयल, महामंत्री श्यामसिंह, नगर मंत्री मनीष गुप्ता, सुशील विश्वकर्मा, सुरेश जायसवाल,विकास राय गुजन चौधरी सुशील मुसद्दी, हेमन्त श्रीवास्तव, संदीप गोपाल, नसिम, सुस्तकिम, हिमान्शू, कन्हैया, संजय प्रजापति, हुकुम मौर्य, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थें

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!