घटना दुर्घटना

अवैध तमन्चा,  जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो शातिर गिरफ्तार

0 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
0 पर्यटन स्थल के पास अवैध रूप से बीयर के साथ 01 गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।  

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दि0-22-07-2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान में 1 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुल 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के सात 02 अभियुक्त, 16 बोतल अवैध इंगलिश शराब/बीयर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक-22-07-2018 को समय 22.20 बजे उ0नि0 कमल टावरी थाना चुनार द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान बालूघाट चुनार से शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैयां सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर को एक अदद तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर से साथ एवं रोहित सोनकर पुत्र राजू सोनकर निवासी लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर को 01 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-275/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-276/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक-22-07-2018 को समय 18.20 बजे उ0नि0 श्याम जी यादव थाना कछवां मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम बरैनी स्थित बरैनी तिराहा से लल्लू बिन्द पुत्र लालचन्द्र बिन्द निवासी केवटान कस्बा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कछवां में मु0अ0सं0-200/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक-22-07-2018 को समय 12.30 बजे उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम महुली से सत्य प्रकाश जायसवाल पुत्र भोला जायसवाल निवासी टिकुरियां थाना करमा जनपद सोनभद्र को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-185/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक-22-07-2018 को समय 15.00 बजे उ0नि0 तेजबहादुर राय थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि पर्यटन स्थल लखनिया दरी सेे निखिल श्रीवास्तव पुत्र मदनमोहन श्रीवास्तव निवासी जलालीपट्टी नई बस्ती थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी को 04 बोतल अवैध इंग्लिश शराब व 12 बोतल अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-186/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!