खास चुनाव चर्चा

पीडब्लूडी के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के चुनाव मे राम प्रसाद अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश मंत्री चुने गये

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

लोकनिर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। मतदान के जरिए हुए चुनाव में जहां राम प्रसाद 29 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर आसीन हुए जबकि अशोक कुमार को 21 वोट मिले। कशमकश भरे चुनाव में चंद्र प्रकाश मंत्री पद पाने में सफल रहे ।
चुनाव अधिकारी के अनुसार कुल 51 मतों में 50 मत पड़े जिसमें अध्य्क्ष का तो वोटों से चुनाव हो गया लेकिन मंत्री पद पर दो वोट अवैध ही गए तथा चंद्र प्रकाश और भगवान दास को 24-24 वोट मिले ।
वोट बराबर होने पर प्रदेश पर्यवेक्षक हौसिला प्रसाद तिवारी, चुनाव अधिकारी दीपेश सिंह (भदोही) और बी के सिंह (अवर अभियंता) ने प्रत्याशियों की सहमति से लाटरी से नाम निकाला जो श्री चंद्रप्रकाश के पक्ष में गया ।
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार, अमर जीत, संयुक्त मंत्री पद पर श्रीमती ज्योति गुप्ता, अशोक कुमार, वित्त मंत्री पद पर राम जतन तथा संप्रेक्षक पद पर जावेद अहमद निर्विरोध चुने गए ।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता रमाशंकर ने भी प्रारंभ में ही कर्मचारियों से जनहित के कार्यों में दत्तचित्त होकर कार्य करने तथा संगठन को सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!