एजुकेशन

बेटी कुदरत का उपहार, जीने का दो अधिकार: उमादत्त मिश्र

0 जहाँ होगा बेटियो का सम्मान वही देश होगा महान

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली अभियान के तहत क्षेत्र के विकास खंड पहाड़ी के विभिन्न बिद्यालयो में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे सर्वोदय इंटर कालेज पुतरिहा पड़री में रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य उमादत्त मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चो द्वारा तख्तियों पर अनेक प्रकार के नारे व स्लोगन लिखकर क्षेत्र भ्रमण के साथ जागरूक किया गया। इसी तरह श्री ज्ञानानन्द इंटर कालेज में प्रबंधक अजय ओझा के अगुवाई में रैली निकाली गई। स्वामी गोबिंदाश्रम इंटर कालेज पैडापुर में प्रधानाचार्य डॉ0 ओमप्रकाश शुक्ल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज उमरिया में कॉलेज के संस्थापक रमेश दुबे ने रैली के साथ साथ जाकर लोगो को जागरूक किए।

श्री ज्ञानानंद व सर्वोदय इंटर कालेज में निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सतेश सिंह, सुधीर सिंह, विजय ओझा , पुष्पा सिंह, महेश त्रिपाठी, मनमोहन दुबे, रामाश्रे, रमेश मिश्र,अंकित पांडेय समेत विभिन्न विद्यालयो के समस्त स्टॉप जागरुकता रैली में मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!