खास खबर

खादी प्रदर्शनी स्थल पर गोदभराई कार्यक्रम में उमडी महिलायें, मंत्री अनुप्रिया ने की गोदभराई

 

0 12 चौकीदारों को दिया गया नियुक्ति पत्र-केन्द्रीय मंत्री ने किया गोदभराई

0 किशोरी बालिकाओं को दिया गया स्वास्थ्य किट

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

स्थानीय बी0एल0जे0 के मैदान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा लगाये गये खादी प्रदर्शनी स्थल पर आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत गर्भवती माताओं को गोदभराई व लाडली दिवस का आयो आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 गर्भवती मातायें व लगभग 2500 किशारी बालिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने के लिये जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल के द्वारा पूरे कार्यक्रम स्थल को पॉच जोन व कई सेक्टरों में विभाजित कर महिला अधिकरियों की ड्यूटी लगायी गयी थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अपुप्रिया पटेल की मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम में मा0 मंत्री व मा0 विधायक छानवे, जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल के द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न कराने के साथ ही किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य किट व पोषाहार, आयरन की गोली आदि का वितरण किया। इस दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा एक-एक महिलाओं के पास जाकर स्वयं गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न कराय गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा कई जनकल्याण कारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया, जिसमें 12 ग्राम प्रहरी/चौकीदारों को नियुक्ति पत्र व लाठी तथा साफा का वितरण किया गया। इसी क्रम में राष्ट््रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 08 लाभार्थियों को 30 हजार रू0 प्रति लाभार्थी की दर से कुल 02 लाख 24 हजार रूपये की स्वीकृति पत्र, अनुसूचित जाति व सामान्य शादी अनुदान योजना अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को एक लाख 40 हजार, पिछडा वर्ग शादी अनुदान के अन्तर्गत 06 लाभार्थियों, एवं श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिये संचालित योजना के तहत 18 श्रमिकों को 55 हजार रू0 प्रति लाभार्थी की दर कुल 09 लाख 90 हजार रू0 अनुदान की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में 8 कुम्भकारों को मिट्टी का बर्तन बनाने के लिये इलेक्ट््रानिक चाक भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुयी मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिये स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अनेक प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है जिसमें बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित पोषण अभियान के तहत गोद भराई व लाडली दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिलाओं के गर्भ में बच्चा आने से लेकर उनके पैदा होने के बाद तक बच्चे व मॉं को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से आंगनवाडी केन्द्रों पर उनकी देखभाल करायी जाती है जिसमें उनका वजन लेना, ब्लड की जॉंच, व विभिन्न प्रकार की जॉंच करायी जाती है तथा स्वस्थ रहने के लिये गर्भवती महिलाओं व किशारी बालिकाओं को आयरन की गोली, विभिन्न प्रकार के पोषाहार, स्वास्थ्य किट, 03 से 11 वर्ष की बालिकाओं के सर्वा्रगीण विकास के विभिन्न चरणों हेतु बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श एवं प्रदर्शन डिमान्स्ट्ेशन आदि किये जाने, पोषण से सम्बन्धि व्यवहार परिवर्तन तथा सामुदायिक गतिविधियों को आयोजित किया जाता है। उनहोंने बताया कि 3 से 11 वर्ष तके बालिकाओं हेतु निर्धारित टीकाकरण, तथा बजन लेना तथा आयु के अनुसार स्वस्थ जलपान, पोषण आदि के सम्ब्न्ध में परामर्श देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हर सप्ताह अपने आंगनवाडी सेन्टर पर जाये तथा बताये हुये तरीके से नियिमत रूप से आयरन की गोली, खान पान की अदतों, संतुलित आहार, माहवारी के समय स्वच्छता बनाये रखने की सलाह आदि की जानकारी प्राप्त करें। उनहोंने पोषण बाटिका लगाने पर भी बल दिया। मा0 मंत्री ने कहा कि आज सर्वे के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें व बेटियां का वजन कम होने से बीमारी का शिकार हो जाती है।

मा0 मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक योजनायें लागू की हैं महिलाओं के जिलये जिनमें प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना जिनमें उनकी गर्भावस्था को सुरक्षित करने व स्वस्थ्य रहने, मिशन इंद्रधनुश के तहत टीकाकरण, स्टैण्ड अप योजना, एस0ए0जी0 योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बैटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना आदि चर्चा करते हुये कहा कि योजनाओं की जानकारी महिलायें रखे ताकि वे उसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम को आयेजित ककरने के लिये मा0 मंत्री के द्वारा जिलाधिकारी, अनुराग पटेल, नगर मजिस्ट्ेट सुशील लाल श्रीवास्तव,  जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, उप निदेशक खादी ग्रामोद्योग श्री त्यागी जी, सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल ने भी अपने सम्बोधन में वर्तमान सरकार के द्वारा महिलाओं के चलायी जा रही है शिक्षा, स्वास्थ्य, भू्रण हत्या, बच्चों के स्वस्थ्य रखने आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी  श्री अनुराग पटेल ने मा0 केन्द्रीय मंत्री सहित सभी आगन्तुकों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर आधारित हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकडों ने ने समर्थन में अपना हसताक्षर किया। इस अवसर पर लोक गायिका उषा गुप्ता, के द्वारा मंगलगीत, सोहर व बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया, इसी क्रम लोक गायक शिवलाल गुप्ता, व जटाशंकर एंड पार्टी के द्वारा चौलर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती बन्दना प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के उपरान्त महिलाओं द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालों पर भ््रामण कर खूब खरीदारी भी की गयी। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये चिकित्सा शिविर में महिलाओं के द्वारा अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण भी कराया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग बेटी बचाओ बेटी पझाओं, आंगनवाडी विभाग सहित कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष दूबे, मडिहान सविता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0सिंह, डी0पी0ओ0 अमरेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, कोआडिनेटर स्वच्ठ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, भाजपा नेत्री निर्मला राय, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भजपा सहित सभी सीडीपीओ, व सुपरवाइजर तथा गोदभराई कार्यक्रम की आयेजिका सुभद्रा देवी, सूर्यलता व अन्य महिलायें उपस्थित रही।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!