पंचायत चुनाव

उम्मीदवार कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, जो 72 घण्टे से अधिक पुरानी न हो के साथ पहुॅचे मतगणना स्थल

0 राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया मे चल रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर प्रशिक्षणकर्मियो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राजकीय इण्टर कालेज महुवरियॉ मे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक/सहायक तथा निर्वाचन अधिकारियो/सहायक निर्वाचन अधिकारियो एवं मतगणना कर्मियो के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रथम पाली व द्वितीय पाली मे जिलाधिकारी प्रतिभाग किया गया और मतगणना मे लगे अधिकारियो कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर सभी को बधाई दी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना कर्मियो की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी हैं। जिलाधिकारी ने सभी कर्मियो से कहा कि मतगणना प्रातः 08ः00 बजे प्रारम्भ होनी है आप सभी लोग प्रातः 06ः00 बजे पहुॅचकर अपने स्थान पर पहुॅच जाये जिससे मतगणना निर्धारित समय पर प्रारम्भ हो सके।
उन्होने यह भी बताया उम्मीदवार मतगणना स्थल पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट  जो 72 घण्टे से अधिक पुरानी न हो, के साथ आये। उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नही होगी। यह प्रशिक्षण तीन शिफ्टो मे कराया जा रहा है। प्रथम सत्र 9ः00 से 11ः00 दिन तक, दूसरा सत्र 12ः00 बजे दिन से 2ः00 दोपहर एवं अन्तिम सत्र 3ः00 बजे से प्रारंभ होकर सांयकाल 5ः00 बजे तक चलेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित करायें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व हरिशंकर गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!