ग्लैमर

अहरौरा थाना का औचक निरीक्षण,  एडिशनल बोले गुड

अहरौरा थाना का औचक निरीक्षण,  एडिशनल बोले गुड
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा) ।

अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) हफीजुलर्रहमान अचानक ही अहरौरा थाने पहुंचे।मात्र कुछ सिपाहियों को देखते ही प्रभारी अहरौरा की क्लास लेने लगे। बीट रजिस्टर मंगवाया, पेंडिंग विवेचना को देखने लगे, जन शिकायत की रिपोर्टिंग देखने लगे, उपनिरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा करने लगे। थाना बीट सिस्टम पर आधारित होता है सो नक्सल बीटो में अपराध और खेलकूदों में प्रशासनिक भूमिका की चर्चा करने लगे। प्रभारी अहरौरा ने कहा कि अपने अपने बीटो में ड्यूटी करते हैं और विशेष परिस्थिति में ही थाने रहते हैं। जुड़ई ग्राम में कबड्डी, एक गांव क्रिकेट तो एक गांव में बालीबाल के खेलों में पुलिस की भागीदारी दिखाई तो एडिशनल ने कहा – गुड। इस बीच थाने कई पत्रकार पहुंच गए और जब सी ओ को अहरौरा न बैठने कारण चालानी दण्ड भुगतान की समस्याओं से अवगत कराया तो एडिशनल ने तुरंत टेलिफ़ोनिक वार्ता में ही हफ्ते में दो दिन अहरौरा बैठने का फरमान सुनाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!