क्राइम कंट्रोल

मुर्गी चूजा ट्रक चालक लुटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

0 घटना में लूट का 410680 रुपया समेत प्रयुक्त  बुलेरो व मोबाइल सहीत 5 लोग गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।

जिले के पडरी थाना क्षेत्र के अघवार व आमघाट के बीच 23/24 दिसंबर की रात्रि में मुर्गी चूजा चालक से हुये लूट कांड में पडरी पुलिस ने घटना में तत्परता दिखाते हुये 48 घंटे में ही लूट के माल और प्रयुक्त बुलेरो मोबाइल व पैसा समेत 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  थाना क्षेत्र के अघवार व आमघाट कः बीच 23/24 की रात मुर्गी चूजा बेचकर बिहार से लौट रहे टाटा 407 पिकअप को बुलेरो सवार बदमासो ने ओवरटेक कर मुर्गी चूजा गाड़ी से मुर्गी चूजा गाड़ी में रखे 4,10,680 रुपये लूटकर फरार हो गए। जिसकी सूचना गाड़ी मालिक द्वारा पडरी पुलिस को दी गई थी। लूट की सूचना पर हड़कम्प मच गया था। थानाध्यक्ष पडरी विश्वज्योति राय ने घटना के पर्दाफाश के लिए ताबड़तोड़ दविश व मुखबिरो की जाल विछा दी। फलस्वरूप 48 घंटे बीतते बीतते पुलिस की हाथ बदमासो के गिरेबान तक पहुँच गई और पडरी पुलिस ने अघवार चौराहे के पास से लूट मे शामिल पाच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमासो के निशान देही पर   लूट में प्रयोग की गई बुलेरो, मोबाईल सहित 4,10,680 रुपये बरामद कर लिया गया। शेष बचे पैसे को बदमासो ने खर्च कर लिया था।  प्रयुक्त बुलेरो व मोबाइल सहित 410680 बरामद किए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगो मे अनुज शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी इंदी का पूरा अघवार, चंद्रलेश यादव पुत्र शर्मा यादव निवासी इंदी का पूरा अघवार, पंकज मौर्या पुत्र झुरु मौर्या निवासी चकेसर, नान्हक उर्फ शुसील पुत्र लाला अघवार और धीरेंद्र मौर्या पुत्र मिठाईलाल निवासी चपगहना थाना पडरी बताया गया। बुलेरो मालिक अघवार गाव निवासी पप्पू बिन्द पुत्र स्व0 सुखलाल ने बताया की मेरी गाड़ी गाव के पंकज और नान्हक ने पडरी थानां के ही उसरहवा गाव में पूड़ी खाने के बहाने के बुक कर ले गए थे और सुबह मेरे लड़के को हवाले किये।  पुलिस के आने के बाद पता चला। पुलिस ने गिरफ्तार किए ब्यक्तियो पर 392 लूट, 411 माल बरामद, 120 बी खड़यंत्र के धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अपराधियो को गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष पडरी विश्वज्योती राय, एसएसआई धनंजय पाण्डेय, एसआई रामज्ञान यादव, कॉन्स्टेबल सीताराम यादव व प्रमोद यादव समेत अन्य पडरी पुलिस फ़ोर्स रही। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!