हक हहुक की लड़ाई

राज्य कर्मचारियों ने भरी हुँकार, 30 अप्रैल को दिल्ली पहुँचकर रैली को बनाये सफल

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
जिले के विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में आल टीचर्स एंड इम्प्लॉयज बेलफेयर एसोसिएसन की जिला टीम ने जिला अध्यक्ष अंजना सिंह के नेतृत्व में अटेवा के उदेश्यों और 30 अप्रैल को दिल्ली स्थित रामलीला के मैदान में प्रस्तावित धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया। कहा कि देश के सबसे बड़े कर्मचारी आंदोलन का वाहकलन अटेवा का पहाड़ी ब्लाक में पहला कार्यक्रम संपन्न हुआ है। जिसमें पहाड़ी ब्लाक के कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। अध्यक्ष रविंद्र कुमार और महामंत्री नीतू यादव का मनोनयन किया गया। श्रीमती अंजना सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा सभी विभागों के पेंशनविहीन साथियों को गुट और विभिन्न संगठनों की राजनीति से ऊपर उठकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा 30 अप्रैल को दिल्ली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी ताकत का अंदाजा सरकार को कराने की अपील करें।  जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कंचन चौधरी ने मातृशक्ति से आवाहन किया कि आप अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचे आंदोलन की सफलता मातृशक्ति की अधिक संख्या उपस्थिति पर ही निर्भर करेगा अपने निरंतर आंदोलन में उन्होंने युग परिवर्तन के लिए पेंशन बहाली व युवाओं को युवाओं को एकजुट होने के लिए अपील की।  जिला महामंत्री  शशांक सिंह ने अपने जोशीले अंदाज में युवाओं से कहा संगठनों की राजनीति से ऊपर उठकर अपने हक की लड़ाई पुरानी पेंशन की बहाली हेतु एकजुट होकर लड़े उन्होंने पुरानी पेंशन को आर्थिक स्वतंत्रता की लड़ाई बताते हुए अति आवश्यक में जीवन कैसा होगा म। इस विषय पर बताया गौरतलब है कि वर्ष 2004 के बाद से सरकारी सेवाओं से पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है इसके स्थान पर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है जो बाजार भोगियो पर आधारित है जिसमें कर्मचारियों का भविष्य विशुद्ध रूप से बाजार भोगियों पर निर्भर है कार्यक्रम अटेवा के जिला आईटी सेल प्रभारी राकेश पटेल ने इस आंदोलन को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीकों से लोगों को परिचित कराया विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कुमार अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए स्पष्ट किया देश के सबसे बड़े कर्मचारी आंदोलन का यह पहला कार्यक्रम पहाड़ी ब्लॉक मव सम्पन्न हुआ जिसमें पहाड़ी ब्लाक के कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार और महामंत्री नीतू यादव का मनोनयन भी किया गया। मात्तृशक्ति के रूप में श्रीमती अंजना सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा के सभी विभागों के पेंसन बिहीन साथियों को गुट और विभिन्न संगठनों की राजनीति से ऊपर उठकर पुरानी पेंशन बाहाली के लिए एक जुट होकर लड़ाई लड़ने  की अपील की। इस मौके पर राज्य कर्मचारी व  सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!