जन सरोकार

विंध्याचल धामः अतिक्रमण का मकड़जाल नवरात्र मेलें में बन सकता है बाधक

ब्यूरो, मिर्जापुर।
मां विंध्यवासिनी धाम में शारदीय नवरात्र मेलें में जहां दूर दराज से आकर लाखों की संख्या में भक्त मां के चरणों में मत्था टेकेंगे वही सड़क पर फैले अतिक्रमणों के मकड़जाल को देख यह नहीं लगता कि आने वाले शारदीय नवरात्र मेंले में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सकेगी। बताते चले की विंध्याचल नगर स्थित बरतर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड से पटिगरा नाला तक दुकानदारों द्वारा इस कदर अतिक्रमण  कर लिया गया है कि लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देख असानी से कहा जा सकता है इन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही यहां आने वाले दर्शनार्थियों को होने वाली आवागमन की असुविधा का दर्द है। इसी प्रकारसे अमरावती चैराहा के इर्द-गिर्द लगे ठेले और कुछ खास दुकाने जो प्रति वर्ष दो बार मेले के कारण हटायी जाती है, लेकिन पुनः कायम हो जाती है इनकी वजह से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। बताते चले की व्यवस्था को सुगम बनाने तथा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विन्ध्याचल कोतवाली पुलिस से शिकायत किए जाने के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ कई बार तहरीर दी जा चुकी है। बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होने से अतिक्रमण का दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर इनकों प्रशासन का शरण  मिल रखा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!