मिर्जापुर लाक डाउन

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक संग आमजन भी मदद के लिए बढ़ाए हाथ

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
भोजन वितरण का  कार्यक्रम थाना विंध्याचल और स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से दिनभर होता रहा। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह और उनकी टीम के साथ ही विंध्याचल थाना इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में  चिकन टोला, दीवान घाट, बलुआ घाट पकरी तर, अमरावती चौराहा, रोडवेज के पास, पटेरा पुल के पास कंजर बस्ती आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को और जो लोग भूखे थे उनको लंच पैकेट तथा भरपेट भोजन वितरण किया गया।  बच्चों को बिस्किट टॉफी चिप्स के पैकेट वितरण किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह और उनकी टीम  विष्णु  साहू चक्र वीर सिंह सौरव जायसवाल उमाशंकर आदि लोग भी सुबह से शाम तक लगे रहें उपस्थित रहे। नगर के दर्जन भर सम्मानित व्यवसायी भी लाक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर लंच पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच कर रहे हैं। वितरण करने वाले प्रमुख व्यवसायियों में आनन्द सिंह, अमित सेठिया, हर्ष श्रीवास्तव, दिलिप व दिपक बिहानी, वीरेन्द्र मौर्या , कुशाग्र बंसल, संजय केसरी, विकाश जायसवाल लॉक डाउन  मे रोज सुबह शाम भोजन वितरण कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को नगर के सुरेकापुरम निवासी डॉ अरविंद श्रीवास्तव के निवेदन पर सुरेकापुरम कॉलोनी निवासियों ने 2-2 लंच पैकेट मंडी चौकी प्रभारी के पास भेजवाया। जो अब रोज़ लॉक डाउन तक चलेगा। आज 32 परिवारों से सहयोग प्राप्त हुआ। उनको कोटि कोटि धन्यवाद देने के साथ ही डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने इस महामारी में ईस्वर ने उन सबको दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी जिसके लिये ईस्वर को प्रणाम। सभी लोग घरों में रहकर निदेशों का अनुपालन करें। जान है तो जहान है।
वहीं रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव द्वारा पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग किये गये 1200 नग पेस्ट्री एवं केक का पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) की उपस्थिति में चन्द्रदीपा मुहल्ले के जरुरतमंद लोगों में वितरण किया गया। वहीं लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए पूर्व विधायक कांग्रेसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी के आह्वान पर नगर युवक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने थाना अध्यक्ष राजेश चौबे को गरीबों में बांटने के लिए राहत सामग्री सौंपा। थाना अध्यक्ष द्वारा राहत सामग्री को क्षेत्र जनों में बाटने के लिए युवा कांग्रेसी द्वारा सौपे जाने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया।  इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में रानू अग्रहरी, सानू अग्रहरी, धवल केसरी समेत युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे। पुलिस टीम व युवा अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड टीम गोपीगंज द्वारा जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के पास 200 जरूरतमंदों को व दिल्ली से घर लौट रहे यात्रियों को पहले हाथों में सेनेटाइजर देकर सेनेटाइज किया गया, फिर लंच पैकेट दिया गया। इस दौरान अंबिका अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, शिव अग्रहरि, नितिन अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, बबलू, अनिल अग्रहरि व कई युवा रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!