मिर्जापुर लाक डाउन

आरएसएस स्वयंसेवको ने 101 परिवारों को वितरित किया खाद्य सामग्री

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

विंध्याचल थाना कोतवाली के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विंध्याचल सेवा एवं विभाग संपर्क टोली द्वारा 101 असहाय गरीब परिवारों को शनिवार को राशन किट वितरित किया गया। वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के चौथे लाॅक डाउन मे असहाय जरूरत मंदो को राशन किट वितरित किया गया। विंध्याचल थाना कोतवाली क्षेत्र 101 जरूरत मंद परिवार वालो को रशद सामग्री वितरित किया गया। जिसमे आटा, चावल, दाल, नमक, मशाला, हल्दी, प्याज, हरी सब्जी, राशन किट मे समुचित एक परिवार के लिए पर्याप्त मात्रा मे सामग्री होने के साथ आरएसएस कार्यकर्ता शैलेश जी, डॉ डी के गुप्ता, रैंबो पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री प्रदीप मिश्रा जी। चौथी बार गरीब असहाय परिवारों के विच राशन किट वितरित किया गया। इस वितरण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख केशव जी, जिला संपर्क प्रमुख बिरेंद्र जी, सेवा विभाग से प्रमोद जी, मुन्ना जी, अनिल जी, हेमंत जी, विनीत पांडेय जी, भावेश जी वरिष्ठ समाज सेवी श्री मोहित मिश्रा जी मनोरथ जी,विद्यार्थी परिषद से सुशांत जी, रितेश जी, पप्पू जी आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!