मिर्जापुर लाक डाउन

कोविड-19 कारोना की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम 1 जून से

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल द्वारा कोविड-19 कारोना की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट स्थित ई-गवर्नेन्स कार्यालय में खोला गया है। यह कंट्रोल रूम दिनांक 1 जून, 2020 से 30 जून, 2020 तक या अग्रिम आदेश तक संचालित रहेगी। कंट्रोल रूम का लैण्डलाइन नम्बर 05442-256357 व 05442-253201 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार शाक्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट जिनका मोबाइन नम्बर 7651830487 है।  कंट्रोल रूम 24 घंटा संचालित रहेगा जिसमें शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी अशोक कुमार शाक्य को निर्देशित करते हुये कहा है कि कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें तथा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कार्यो पर नियंत्रण रखेगें एवं दूध सब्जी, खाद्य, सामग्री आदि सुविधायें उपलब्ध करकाये जाने सम्बन्धी समुचित जानकारी/सूचनायें एकत्रित कर सम्बन्धित को अवगत कराना सुनिश्चित करेगें तथा प्रत्येक दिन की सूचनाओं से अवगत भी करायेगें। उन्होंने इसमें किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, अतएव जिस कर्मचारी की जो ड्यूटी दी गयी है वह परी निष्ठा व लगन से अपने दायित्यों का निर्वहन करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!