क्राइम कंट्रोल

25 हजार का ईनामिया बलवा, हमला व आगजनी का अभियुक्त गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अहरौरा। 
     16 अगस्त को थाना अहरौरा क्षेत्र के आशिर्वाद पेट्रोल पंप ग्राम सोनबरसा के पास राजकुमार पटेल निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर का एक ट्रक से एक्सीडेन्ट में पैर कट गया था।  इस  घटना से आक्रोशित कुछ ग्रामीणों नें उसी रात्रि चुनार अहरौरा मार्ग पर ग्राम सोनबरसा के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ी 6 ट्रकों में आग दिया तथा तोड़ फोड़ करने लगे,पुलिस टीम के पहुचने पर हमलावर हो गये, जिसके संबंध में थाना अहरौरा पर अपराध संख्या-121/2019 धारा 147, 149, 435, 427, 283, 285, 307, 323, 336, 341, 352 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। साक्ष्य संकलन से दस व्यक्तियों अविनाश कुमार उर्फ आजाद निवासी सोनबरसा, विशाल पटेल निवासी रामसरही, सुनील कुमार सिंह, शनि पटेल, आतिश पटेल, भगवान दास, रमेश पटेल, संदीप कुमार, गुलाब पटेल  व  राजू पटेल समस्त निवासीगण पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा की संलिप्ता पाने पर उनका नाम प्रकाश में आया जिसमें से राजू पटेल के अतिरिक्त शेष 9 व्यक्ति पूर्व में जेल जा चुके है। राजू पटेल फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रुपये 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार 25 हजार का ईनामिया बलवा, हमला व आगजनी का अभियुक्त  राजू पटेल पुत्र रामसूरत पटेल उम्र-28 वर्ष निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा को मंगलवार को समय 10.40 बजे आशिर्वाद पेट्रोल पंप सोनबरसा थाना अहरौरा के पास से थानाध्यक्ष अहरौरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे, उनि तेजबहादुर राय, उनि संजय सिंह, हेका मुरलीधर राय, कां रत्नेश यादव, कां अरविन्द कुमार थाना अहरौरा शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!