खास खबर

पेंशनर्स को कोषागार में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र की हार्डकाफी देने की अब आवश्यकता नहीं

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
  मुख्य कोषाधिकारी ने एक विज्ञप्ति में माध्यम से कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनरों को सूचित करते हुये कहा है कि निदेशक कोषागार उ0प्र0 के निर्देश के अनुपालन में मीरजापुर कोषागार से पेंशन से प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत  कोषागार में आने से बचने के लिये जीवन/जीवित प्रमाण पत्र वेबसाइड http://jeevanpraman.gov.in/ पर पेंशनर्स अपने नजदीकी सविधा केन्दें/साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रों पर जाकर या जिसके पास डिवाइस मौजूद हो डिजिटल लाइफ सर्टीफिकेट जनरेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया मे पेशनर्स को कोषागार मीरजापुर में स्व्यं उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र की हार्डकाफी देने की आवश्यकता नहीं होगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!