खास खबर

महिला सिपाही के पति की हत्या की साजिश रचने वाले दारोगा को एसपी ने किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर। 
आजमगढ़ की महिला सिपाही के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की साजिश रचने वाले मिर्ज़ापुर के दारोगा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को उसे निलंबित कर दिया। आजमगढ़ में तैनात महिला सिपाही के पति ने आजमगढ़ एसपी से शिकायत कर अपने पत्नी और उसके प्रेमी दारोगा के खिलाफ पैसा वसूली करने व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। मामले में सत्यता पाए जाने पर आजमगढ़ के एसपी ने महिला सिपाही को निलंबित करने के बाद मुकदमा दर्ज कराकर दारोगा पर कार्रवाई के लिए एसपी मिर्जापुर को पत्र लिखा था। जिसके बाद एसपी ने मिर्जापुर के चुनार थाने में तैनात दारोगा राम मूरत यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस के मुताबिक चुनार कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राममूरत यादव को आजमगढ़ में पंजीकृत अभियोग धारा 387 में नामजद अभियुक्त होने के कारण एवं जनपद आजमगढ़ की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!