मिर्जापुर

जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, नमामि गंगे अभियान के तहत अच्छे कार्य करने वाले विभाग होंगे पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता कलेक्ट््रेट सभागार में जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे के अन्तर्गत वर्ष-2018 से लेकर मार्च, 2020 तक गंगा के किनारे कराये गये कार्यो का विवरण तीन दिन के अन्दर विभागीय अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करा दें। उन्होंने कहाकि दिये गये प्रपत्र के अनुसार कार्यो को बिन्दुवार उपलब्ध करायें। यह भी बताया कि नमामि गंगे अभियान के तहत अच्छे काय करोय जाने वाले विभाग व जिले को शासन स्तर से पुरस्कृत करने के लिये कराये गये कार्यो का बिन्दुवार विवरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य सम्बंधित विभाग के द्वारा कराया गया है उसका विवरण के साथ फोटोग्राफ व एक से दो मिनट का वीडियों भी उपलब्ध करायें। कहा कि गंगा के किनारे दोनो तरफ 05-05 किलोमीटर की दूरी वाले गांवों वृक्षरोपण, औद्यानिक कार्य, पेयजल, स्वव्छ शौचालय, गंगा यात्रा के दौरान कराये गये कार्य, गंगा चबूतरा, तालाबों का सौन्दर्यीकरण व नदियों का जीर्णाद्धार आदि कार्य शामिल हैं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चौधरी, उपायुक्त उद्योग वी0के0चौधरी, उपनिदेशक कृषि डा0 अशोक कृमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, के अलावा अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!