खास खबर

फीस माफ़ी को लेकर पाल्क संस्था की अनोखी पहल: दिशा निर्देश जारी होने तक डीएम को प्रार्थना पत्र, गुलदस्ता, और टाफीया देंगे

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जनपद के प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्कूल फीस की मनमानी को लेकर अभिभावको की समस्यायो को देखते हुए जिलाधिकारी को पाल्क संस्था द्वारा गाँधीगिरी तरीके से प्रार्थना पत्र के साथ गुलदस्ता और चॉकलेट दिया गया और कहा गया की इस संकट की घड़ी मे जहाँ इंसान रोजी रोटी की समस्या को लेकर परेशान है वही प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस माफ़ी के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है,जि अभिभावक व बच्चे काफ़ी परेशान है वही मात्र ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूलों को कम अभिभावक को जायदा खर्च उठाना पर रहा है।

क्योंकि बच्चो को मोबाइल के साथ नेट खर्च भी देना पड़ रहा है और स्कूल ना चलने की वजह से स्कूलों का खर्च काफ़ी कम है उसके बाद भी फीस न जमा करने पर नाम काट दिया जा रहा है जो हर तरह से अनुचित है और सरकार की योजना सब पढ़े सब बढे पर कुठाराघात किया जा रहा है इसलिए पाल्क संस्था द्वारा महात्मा गांधी जी के मार्ग पर चलते हुए प्रतिदिन जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र, गुलदस्ता, और टाफीया देगी जब तक फीस माफ़ी को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया जाता।

इस प्रार्थना पत्र के सन्दर्भ मे कमिश्नर को भी अवगत कराया गया। ज्ञापन देने वालो मे कृष्णा दुबे, अतुल चौधरी,गणेश प्रसाद, विमल मिश्र, अभिषेक मिश्र, दिलीप गुप्ता,प्रज्ञान मिश्र, सतीश उपाध्याय, रविंद्र गुप्ता, प्रशांत पाण्डेय,मोहम्मद राकिब, कैलाश नाथ आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!