पडताल

जिलाधिकारी 9 बजकर 56 मिनट पर पहॅुचे आरटीओ कार्यालय: आरटीओ, एआरटीओ सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल बुधवार को पूर्वाह्न 9 बजकर 56 मिनट पर आर0टी0ओ0 कार्यालय में पहुच कर औचक निरीक्षण किये। मौके पर उपस्थित आर0आई0  पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कराया गया।

निरीक्षण के दौरान आरटीओ,ए0आर0टी0ओ0 सहित कुल 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय उपस्थित रजिस्टर देखने पर ओम प्रकाश सिंह ए0आर0टी0ओ0 प्रशासान, रविकान्त शुक्ला ए0आर0अी0ओ0 प्रशासन, ओम प्रकाश िंसंह ए0आर0अी0ओ0 प्रवर्तन ,आर0के0 विश्वकर्मा प्रशासन के अलावा ओम प्रकाश सिंह आर0आई0टी0, प्रभारी सहायक लव कुमार सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ सहायक, ओ0पी0 िंसह आर0आई0, सूर्यमणि सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कृष्ण कुमार दूबे वरिष्ठ सहायक, ज्ञान प्रकाश पाठक वरिष्ठ सहायक,विनयपति त्रिपाठी ओ0बी0ए0, राजेन्द्र प्रसाद सहाय कनिष्ठ लिपिक, लक्षमी रतन त्रिपाठी, एवं बबुन्दर पाठक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनपुस्थ्ति पाये गये। इसी प्रकार प्राइवेट एजेसिंयो को दिये कार्य करने वालो में धमेन्द्र कुमार मिश्रा, सुपरवाइजर, रवि वर्मा डी0ई0ओ0, सत्य प्रकाश पाण्डेय डी0ई0ओ0, समीर सिंह डी0ई0ओ0 तथा विकास दूबे,डी0ई0ओ0 पूर्वाह्न 10 बजेकर 05 मिनट तक कार्यालय नहीं पहुॅचे थे जिन्हे सभी अनुपस्थित को अनुपस्थित मानते हुये जिलाधिकारी द्वारा एक दिन वेतन अदेय करते हुये अवगत कराने का निर्देश दिया। दो होमगार्ड मौके पर पाये गये जानकारी करने पर बताया गया कि तीन होमगार्ड लगाये गये है जिनमें एक अनुस्थित पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने होम गार्ड कमाण्डेन्ड को अवगत कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद 10 बजकर 08 मिनटर पर आर0टी0ओ0 प्रशासन आनन-फानन में कार्यालय पहुॅच कर जिलाधिकारी से मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यालय में स्वयं समय से आने व कर्मचारियों के समय में सुधार लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी रिकार्ड रखा गया है एस कमरे के पीछे के खिडकी का दरवाजे का सीसा टूटा हुआ था जिसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय के बाहर एक सफाइ्र कर्मी द्वारा सफाई किया जाता हुआ पाया गया परन्तु कार्यालय के अन्दर काफी धूल जमा था तथा जगह-जगह गन्दगी थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय का सफाई कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी शासन के द्वारा दिय गये निर्देशानुसार काया्रल्य में समय से उपस्थित हो, तथा आने वाले फरियादियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये उनकी बातों को सुने तथा समस्याओं का समधान करें। प्रतिदिन किसी न किसी कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा अनपुस्थित पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!