बाजार व्यापार

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये उच्चस्तरीय प्राधिकृत समिति प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश में उद्योग स्थापना पर जोर देते हुए हर संभव सहयोग और प्रदेश के विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही प्रदेश का विकास भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में उद्यमियों को उद्योग स्थापना की दिशा में हर संभव मदद और वरीयता दी जायेगी, ताकि उद्यमियों को उद्योग स्थापना में कोई परेशानी न होने पाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश ने उद्योग स्थापना की दिशा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तो गौरव की बात है। उन्होंने कहा है कि उद्योग स्थापना की दिशा में प्रदेश को प्रथम नंबर लाना उनका उद्ेश्य हैं, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ने और प्रदेश के चहुमुखी विकास को बल मिले।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उद्यमियों की परेशानी और कोरोना काल में उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि मै उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं से अवगत हूं तथा प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कृतसंकल्पित भी है, ताकि उद्योग-कारखानों के विकसति होने से लोगों को रोजगार मिले और प्रदेश खुशहाली के राह पर अग्रसर हो सके। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओ के समाधान को समय सीमा के अेंदर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी प्रदेश की 24 करोड़ आबादी के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है, उद्योग स्थापना, उद्यमियों को प्रोत्साहन और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम हो रहा है। सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों की समस्याओं को हर माह बैठक कर समाधान किया जाये इसके लिए उद्योग बंधु की बैठक जनपद और मंडलस्तर पर की जाये ताकि इनकी समस्याओं को उचित समाधान हो सके। कहा है कि उद्यमियों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। बताया है कि तकरीबन दस देशों से उद्योग स्थापना के पचास प्रस्ताव पास हुए है। जो एक बड़ी उपलबधी है। अमेरिका, जापान, जर्मनी आदि ने उत्तर प्रदेश में निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!