मिर्जापुर

समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने किया नमन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।  
 समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर समाजवादी चिन्तक स्वतन्त्रता सेनानी , प्रखर समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धापुर्वक नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर मल्यार्पण किया गया।
       समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी जी ने लोहिया ट्रस्ट में लोहिया जी की आत्मकद स्थापित मुर्ति को माला पहनाकर आज लोहिया जी को श्रद्धांजलि , अप्रित करते हुये बताया की लोहिया जी समाजवादी आन्दोलन की कल्पना के मुल में अनिवार्य विचार और कर्म की उभय उपस्थिती थी ।
    लोहिया जी अंग्रेजो के खिलाफ भारत के स्वाधीनता आन्दोलन मे भी आगे रहते थे , जिस कारण वो जेल भी गये और यातनाये भी सहीं लोहिया जी केवल चिंतक ही नहीं एक कर्मवीर भी थे उन्होने अनेक समाजिक सांस्कृतिक एवं राजनैतिक आन्दोलनो का नेतृत्व किया। उन्होंने भारत छोडो आन्दोलन में भी भागिदारी की तथा अंग्रेजी हटाओं आन्दोलन भी चलाया।
  हम समाजवादी पार्टी के लोग लोहिया जी के विचारो का अनुशरण करते हुये समाजवादी आन्दोलन के ध्वजा वाहक अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोहिया जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी आज लोहिया जी की पुन्यतिथि पर संकल्पीत है।
पुन्यतिथि के कार्यक्रम में  डॉ अरविन्द श्रीवास्तव , गिरधारी पाल , रामगोपाल बिंद आनन्द त्रिपाठी , सुनील पाण्डे , अभय यादव , नसीम कुरैशी , बब्बूलाल यादव , मुकेश शाहू , विजय शंकर प्रजापति , अशोक मिश्रा , सलीम बादशाह , रत्नेश श्रीवास्तव , श्याम मोहन यादव, रमेश ओझा, रमेश गौड , अकिंत दुवे , दीपक दुबे , अमरेश सोनकर , अतिक खां , अयूब अली , उपेन्द्र तिवारी, सिबु अंसारी , मनीष यादव , लवकुश प्रजापति , नरेश यादव , राजकुमार यादव , शिवकुमार यादव आदि लोग रहें ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!