मिर्जापुर

नहरों के संचालन में किसान प्रतिनिधियों से भी ली जाय सलाह:  सांसद अनुप्रिया पटेल

० जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति में सांसद ने दिये निर्देश
० विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर छूटे पेंशन के लाभार्थियों का कराये आवेदन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटैल की अध्यक्षता मेंं शनिवार को स्थानीय जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सांसद व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य को पुष्पगुच्छ कर स्वागत किया गया। इस अवसर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख व अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
        बैठक का संचालन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिये गये निर्देर्शो के अनुपालन के बारे में जानकारी दी। तदुपरान्त बिन्दुवार बैठक का एजेंडा पर चर्चा की गयी। बैठक में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत नहरों की सफाई व कुलाबों की सफाई पर सदस्य के द्वारा चर्चा की गयी जिस पर अधिशासी अभ्यिन्ता नहर प्रखण्ड के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 में विकास खण्ड छानवे के अन्तर्गत नहरों के कुलाबों के पुर्नस्थापना हेतु तीन तीन परियोजनाओं का प्रस्ताव प्रेषित किया गया जिसके स्वीकृति हेतु कार्यवाही की जा रही है। मनरेगा के तहत बताया गया कि माह दिसम्बर 2020 तक कुल 27.314 लाख मानव दिवस स1जन का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष 57.654 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है जो मासान्त तक के लक्ष्य के सापेक्ष 221.08 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 155731 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमें से 1682 परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रापत हो चुका है। कोवछि-19 के परिप्रक्ष्य में लाकडाउन की अवधि में मनरेगा योजना में जिन परिवारों ने रोजगार की मांग की उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की चर्चा के अन्तर्गत नरायनपुर के पास स्थित टोल प्लाजा को स्िानान्तरित करने के सम्ब्न्ध में अधिशासी अभ्यिन्ता लोक निर्माण विभाग श्री कन्हैया झां के द्वारा बताया गया कि टोल प्लाजा स्थनान्तरित करने हेतु सम्बंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया गया था जिस पर सम्बंधित विभाग द्वारा बताया गया कि स्िानान्तरण सम्भव नहीं है, मा0 सांसद महोदया के द्वारा पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी। राष्ट््रीय सामाजिक सहायता कार्यकम के वृद्धावस्था, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन के लिये काफी लोग भटक रहे की बात सदस्यगण के द्वारा की गयी जिस पर सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्र्रकार के पेंशन के लिये ब्लाक व तहसीलवार कैम्प आयोजित किये जाये तथा जो पात्र हैं उनका आवेदन करा कर पेंशन दिलाना सुनिश्चित कराया जाये, यह कहा कि कैम्प आयोजन की तिथि के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के सम्बन्ध में सांसद के द्वारा निर्देशित किया गया कि र्प्राप्त आवेदना पत्रों को ब्लाकों से शीध्र सत्यापन कराकर नियामानुसार आवंटन सुनिश्चित किया जाये। बैठक प्राथमिक विद्यालयों व जूनिय हाई स्कूलों के उपर से हाई टेंशन तार हटाने के सम्बन्ध में बताया गया कि धनराशि की मांग की गयी है धनराशि प्राप्त होते ही विद्यत विभाग को स्िानान्तरित कराते हुये कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसानों के नुकसान समय से कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट््रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में ए0एन0एम0 सेन्टरों को सक्रिय करने तथा सेंटर पर ए0एन0एम0 की उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि गांव में लोगांं से सम्पर्क कर पात्र व्यक्तियों को गाल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये। सांसद ने कहा कि महिला शिशु अस्पताल पी0पी0पी0 माडल के अस्पताल से गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रिफर कर देने की शिकायते प्राप्त हो रही है जिलाधिकारी स्वयं रूचि लेकर इसकी जॉंच सुनिश्चित करा कर कार्यवाही सुष्निश्चित करें। एएलएस एम्बुलेस को आम जनमानस किस प्रकार से उपयोग में ला सकता है इसके बारे में भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी का दिया गया। सर्वशिक्षा अथ्भ्यान के तहत कोरोना काल में स्कूल बन्द की दशा में गांव के बच्चों को शिक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्य करें ताकि उनका पठन-पाठन सुचारू ढंग से हो सके। प्रधान मंत्री उज्जवला योजना में गैस भरने की कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने हेतु गैस एजेंसियों पर कडी नजर रख्ी जाये। बताया गया कि जनपद में कुल 225579 गैस कनेक्शन वितरित कराये गये हैं।  बैठक में राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत माह नवम्बर तक कुल 1968 महिला समूहों को गछन किया गया वष्र 2020-21 में कुल 526 समूहों को रिवल्विंग फंड निर्गत किया गया है एवं कुल 778 समूहों को सी0आई0एफ0 की धनराशि भी निर्गत की जा चुकी है। बैठक में व्रससनमंत्री आवास ग्रामीण में मा0 सांसद महोदय द्वारा निद्रेथ्शत किया गया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को आवास का आवंटन किया जाये इसके अतिरिक्त् प्राप्त आवेदन पत्रों में जो मुसहर जाति के हों उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छदित किया जाये। बताया गया ि कइस वित्तीय वर्ष के लिये 12541 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना नहरों का संचालन रास्टर निर्धारित करते समय जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में विद्यत विभाग,स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट््रीय पेयजल योजना, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास,प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योयजना ककी समीक्षा के तहत सांसद ने कहा कि जिला खनिज निधि से कार्य कराने के लिये जन प्रतिनिधिगण से भी प्रस्ताव मांगा जाये। इस अवसर पर सभी 43 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा विकास कार्यो यमें पूरी पारदर्शिता के साथ प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बैठक में मा0 सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि, सहित सभी ब्लाक प्रमुख व सदस्य एवं अधिकारी गण उपस्थित रहै।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!