मिर्जापुर

कोविड 19 के कारण राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन विभिन्न चरणों में होगा

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट राष्ट्रव्यापी गतिविधि 28 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत इस विकट कोविड-19 के समय में जनपद मिर्जापुर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। इस वर्ष का आयोजन राष्ट्रीय आयोजन समिति के निर्देशानुसार ऑनलाइन किया जाना था। इसके लिए प्रथम चरण में सभी बाल वैज्ञानिकों के लघु शोध पत्रों को ऑनलाइन पीडीएफ फाइल में मनाया गया। इसके बाद इन सभी लघु शोध पत्रों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा मूल्यांकन किया गया। जनपद के 45 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने इस कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन कराया तथा 82 लघु शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें से एकेडमिक समन्वयक डॉ जे पी राय कृषि वैज्ञानिक बीएचयू साउथ केंपस के देखरेख में विषय विषय विशेषज्ञों की टीम ने लघु शोध पत्रों का लिखित मूल्यांकन किया।

 

 

82 प्रोजेक्टों में से 25 लघु शोध पत्र शॉट आउट किए गए फिर उनमें से मुख्य विषय जीवन के लिए विज्ञान के उप विषयों के आधार पर 17 लघु शोध पत्र ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित किए गए। जिनमें जूनियर वर्ग में रचित जायसवाल सेंट मैरी स्कूल मिर्जापुर, शैलेश कुमार राजस्थान इंटर कॉलेज मिर्जापुर, संजना सेन सुंदर मुंडन इंटर कॉलेज मिर्जापुर, सोनम सिंह सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना मिर्जापुर, हर्ष कुमार सरोज राजस्थान इंटर कॉलेज मिर्जापुर, आस्था निर्मल सर्वोदय इंटर कॉलेज, समसुदीन बसंत इंटर कॉलेज मिर्जापुर तथा सीनियर वर्ग में रोहित मौर्य जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिर्जापुर, सत्यम विश्वकर्मा जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुरकुंडा, रंजना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार मिर्जापुर, संध्या महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज शक्ति धाम रायपुर, सौरभ कुमार सिंह श्री मोनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम, शिवम कुमार जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा, आकाश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलहरा, प्रिंस विश्वकर्मा लायंस स्कूल मिर्जापुर, किशन केसरी विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल गर्ल हॉट, लाल बिंद श्री गांधी इंटर कॉलेज कछुआ की लिखित लघु शोध पत्र चयनित किए गए। इन सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों का ऑनलाइन मौखिक प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण 26 और 27 दिसंबर को किया जाएगा। दिन में से राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए जूनियर वर्ग में दो और सीनियर वर्ग में तीन प्रोजेक्ट अर्थात कुल 5 लघु शोध पत्र चयनित किए जाएंगे। इस आशय की सूचना राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने देते हुए बताया कि लघु शोध पत्रों का लिखित एवं मौखिक दोनों प्रकार के मूल्यांकन के आधार पर लघु शोध पत्र चयनित किए जाते हैं सभी बाल वैज्ञानिकों ने अपने लघु शोध पत्रों में विभिन्न प्रकार के समस्याओं का निराकरण वैज्ञानिक ढंग से किया है। लिखित मूल्यांकन के पश्चात चयनित बाल वैज्ञानिकों का मौखिक प्रस्तुतीकरण कराया जाएगा। लिखित मूल्यांकन डॉ जे पी राय कृषि वैज्ञानिक बीएचयू, डॉ एस एन सिंह कृषि वैज्ञानिक बीएचयू, डॉ एसके गोयल कृषि वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू सत्यनारायण प्रसाद ने किया। मौखिक ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों के गाय टीचरों को सूचना दे दी गई है, ऑनलाइन मौखिक प्रस्तुतीकरण जूम एप के माध्यम से 26 और 27 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें बाल वैज्ञानिक अपने लघु शोध पत्र, अपने द्वारा निर्मित शोध पर मॉडल, 3 पोस्टर के माध्यम से अपने शोध पत्र को प्रस्तुत करेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!