एजुकेशन

कोविड-काल में शिक्षकों से ऑनलाइन सहयोग लेकर अभिभावक व माता-पिता बच्चों की पढ़ाई रखे जारी: मनोज जायसवाल

मिर्ज़ापुर। 
नगर के गोसाई तालाब वार्ड में प. मदन मोहन मालवीय स्कूल में आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया।‌
    उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। बुनियादी ढांचे को शैक्षिक मजबूती प्रदान करने के लिए शिक्षकों द्वारा अच्छी भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 काल में अपने घर पर ही शिक्षकों से ऑनलाइन माध्यम से अथवा मोहल्ला पाठशाला के द्वारा बच्चों के पढ़ाई लिखाई को आगे बढ़ाते रहें।
 इस अवसर पर वार्ड के सभासद मकबूल भारती, भाजपा सेक्टर संयोजक राम सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्या, प्रधानाध्यापक श्रीमती विभावती कुमारी, जी ए.आर.पी.वीर भानु सिंह, सहायक अध्यापक नौशाद आलम, अध्यापिका मंजू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!