मिर्जापुर

जनपद में ऊर्जा महोत्सव: बी0एच0यू0 बरकछा और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब शाखा मे होगे विविध आयोजन

मीरजापुर।

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने, विकास की सम्भावनाओ का प्रदर्शन करने केा उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 28 जुलाई 2022 को यह कार्यक्रम बी0एच0यू0 बरकछा स्थित न्यू लेक्टर/थियेटर रूम में दोपहर 01ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 29 जुलाई 2022 को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मीरजापुर समय 01ः30 बजे दोपहर विद्युत विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया हैं।

जिला नोडल अधिकारी श्री शिव शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत उपरोक्त दोनो स्थलो पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में आयोजित किया जा रहा हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से भारत की आजादी के उपरान्त केन्द्र एवं भविष्य के अवसरो से जन सामान्य को भी अवगत कराया जाना है।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के द्वितीय दिन 20 कलाकारो के द्वारा दी गयी अपनी प्रस्तुति

0 दोनो दिन मिलाकर कुल 46 सांस्कृतिक दलो द्वारा दी गयी अपनी प्रस्तृति

0 अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

मीरजापुर।

शासन के निर्देश के एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम के द्वितीय दिन जनपद के कलाकारो का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह सिसौदिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्य/संगीत प्रवक्ता के0बी0 डिग्री कालेज डाॅ नम्रता मिश्रा, संगीत प्राध्यापक सुन्दर मुन्दर इण्टर कालेज सुश्री ज्योति वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री अशोक कुमार शाक्य, सहायक पर्यटन अधिकारी श्री नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन के तहत लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, भजन कीर्तन आदि विधाओ के प्रतिभाओ का खोज सांस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें आज द्वितीय दिन 20 लोकगीत कलाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तृति दी गयी। दिनांक 26 व 27 जुलाई 2022 दो दिवसीय आयोजन में कुल मिलाकर 46 कलाकारो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी, जिसमें लोकगीत/कजरी के 29, बिरहा विधा के 12, भजन व लोकनृत्य के क्रमशः दो-दो एवं सितारवादर के एक कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के मंच पर प्रस्तुति की गयी।

आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों व सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा।

प्रतिभावन कलाकारों से ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ के लिये मांगा गया आवेदन

0 इच्छुक महानुभाव 20 अगस्त 2022 तक कर सकते है आवेदन

मीरजापुर।

मल्लिका-ए-बजल बेगत अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओ में ऐसे प्रतिभावन गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिये पात्र महानुभावो का नामाकंन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मांगा गया हैं।

निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश श्री शिशिर द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये एक पत्र में कहा है कि बेगत अख्तर पुरस्कार 2022-23 के लिये कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि प्रदेश होना चाहिए, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कल नही होनी चाहिए, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद के मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिये, यह पुरस्कार कलाकार के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों को आधार पर प्रदान किया जायेगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिये।

।

बेगम अख्तर पुरस्कार का उद्देश्य दादरा, ठुमरी के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक हो, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठ आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित किया हो को सम्मानित करना है। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उ0प्र0 की बेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित पर जमा करने अंतिम तिथि दिनांक 20.07.2022 से बढ़ाकर दिनांक 20.08-2022 सांय 05 बजे तक निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन नवम तल लखनऊ-226001 के कार्यालय में उपलब्ध करायें जायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!