पडताल

सीडीओ ने कौशल विकास योजनान्तर्गत अपट्रान पावरट्रानिक्स लि0 का किया आकस्मिक निरीक्षण

0 खड़जे की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीडियो के साथ की गयी जाॅच

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा भरुहना स्थित कौशल विकास योजनान्तर्गत अपट्रान पावरट्रानिक्स लि0, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संस्था के मैनेजर श्री आशुतोष अग्रवाल मय स्टाफ उपस्थित थे। इस संस्था में रिटेल टीम लीडर (खरीद-बेच) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निरीक्षण के समय बताया गया कि 04 क्लास रूम एवं 02 लैब है। संस्था के मैनेजर द्वारा बताया गया कि कुल 04 बैच, जिसमें प्रति बैच 27 प्रशिक्षाथी पंजीकृत हैं।

प्रथम बैच नं0 221256219910 प्रशिक्षण का समय प्रातः 08.00 बजे से 01.00 बजे तक पंजीकृत प्रशिक्षार्थी 27 जिसके सापेक्ष 20 उपस्थित, द्वितीय बैच नं0 221256219912, प्रशिक्षण का समय प्रातः 08.00 बजे से 01.00 बजे तक पंजीकृत प्रशिक्षार्थी 27. जिसके सापेक्ष 19 उपस्थित, तृतीय बैच 221256219903, प्रशिक्षण का समय प्रातः 01.15 बजे से 06.15 बजे तक पंजीकृत प्रशिक्षार्थी 27 एवं चतुर्थ बैच 221256219908, प्रशिक्षण का समय प्रातः 01.15 बजे से 06.15 बजे तक कुल 27 पंजीकृत प्रशिक्षार्थी बताये गये।

संस्था के मैनेजर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि संस्था में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मेरे द्वारा लैब में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से वार्ता करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्रशिक्षण प्रदाता को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराते हुये उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी को विकास खण्ड सिटी के अन्तर्गत ग्राम बेदौली में आनन्द दूबे द्वारा की गयी शिकायत के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी स्वयं खण्ड विकास अधिकारी सिटी के साथ गाॅव में निर्माणाधीन 05 खड़जा की अनियमितता की जाॅच की गयी। इस इस अवसर पर अवर अभियन्ता डी0आर0डी0ए0, शिकायतकर्ता आनन्द दूबे व ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहें। उक्त खड़जा/मार्ग के जेई के द्वारा नाप भी कराया गया।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!