पडताल

54 आयुर्वेदिक अस्पतालो का औचक निरीक्षण: 4 चिकित्सालयो में बन्द मिला ताला, डाक्टर सहित सभी कर्मचारी रहे अनुपस्थित

0 कई अस्पतालों में चिकित्सक व स्टाफ नदारद बन्द मिला ताला

मीरजापुर

जनपद में स्वास्थ सेवाओ को सुदृढ बनाने व सभी चिकित्सालयो में डाक्टरो व कार्मिको की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सभी उप जिलाधिकारी व तसीलदारो के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रो में संचालित 54 आयुवेर्दिक अस्पातालो का दो दिवस के अन्दर निरीक्षण कराया गया। कई अस्पतालो के दरवाजो पर ताला बन्द पाया गया वही कई अस्पतालो से डाक्टर व अन्य स्टाफ नदारद मिलें।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभान सिंह द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भैंसा व तिवारीपुर के निरीक्षण में आयुर्वेदिक चिकित्सालय भैंसा में फार्मासिस्ट शैलेन्द्र सिंह व तिवारीपुर डाॅ हरीशंकर राम अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोलना एवं रामपुर उप जिलाधिकारी चुनार श्री नीरज पटेल के निरीक्षण में केालना में दोपहर 12ः25 बजे अस्पताल में ताला बन्द मिला। डाक्टर सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थित रहें।

तहसीलदार चुनार के निरीक्षण में आयुर्वेदिक चिकित्सालय तेंदुआ कला में भी चिकित्सालय बन्द पाया गया तथा सभी डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित रहें। नायब तहसीलदार हलिया तहसील लालंगज के द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ड्रमलगंज, पिपरा तथा मतवार का निरीक्षण में ड्रमलगंज डा0 नूपुर सोलंकी, पिपरा में डा0 नीरज मिश्रा अनुपस्थित रहें तो वही मतवार में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बन्द पाया गया।

तहसीलदार मड़िहान के निरीक्षण में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रैंकरा में डाॅ0 अनिल कुमार द्विवेदी अनुपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि बन्द पाये गये चिकित्यलयो एवं अनुपस्थित चिकित्सको व कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति की गयी हैं।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!