जन सरोकार

ईओ अंगद गुप्ता ने इंडस्ट्रियल इलाके का किया दौरा: मूलभूत सुविधाओं संग नियमित साफ-सफाई का दिया निर्देश

मीरजापुर।
 नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने शनिवार को इंडस्ट्रीयल एरिया के डिप्टी कमिश्नर एवं पालिका अन्य अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल इलाके का दौरा किया। अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में नियमित साफ-सफाई एवं कूड़ा उठान के लिये मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनियों को पालिका से सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। अधिकारियों को रोस्टर बनाकर,नियमित साफ-सफाई के लिये निर्देशित कर दिया गया है।उद्योग लगाने वाली कंपनियां हमारे राष्ट्र की धरोहर है। इनकी वजह से कई लोगो को रोजगार भी मिलता है और क्षेत्र के विकास और इकोनॉमी को भी बढ़ाने में सहयोगी होती है।
इन उद्योगों में कई क्षेत्रों से काम करने वाले लोगो का कोई आवास भी नही होता है।इसीलिए इस इंडस्ट्रियल एरिया में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ रखना अति आवश्यक है।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव,नगर अभियंता विपीन मिश्रा, आर.आई अंशुमान शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!