धर्म संस्कृति

मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में 25/26 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक नवरात्र मेला, डीएम एसपी ने बैठक कर तैयारियो से सम्बन्धित जानकारी ली

0 अधिकारियो को दी गयी जिम्मेदारी, 20 सितम्बर तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश

0 गंगा घाट पर बैरीकेटिंग, साइन बोर्ड, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, ध्वनि विस्तारक
यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाये की जाय सुनिश्चित

0 मन्दिर जाने वालो चारो मार्गो को समतल कर आवागमन हेतु मरम्मत करने का निर्देश, श्रद्धालुओ को न हो मन्दिर पहुॅचने में परेशानी

0 वाहन स्टैण्ड की अनुमति देते हुये रेट निर्धारित कर लिस्ट लगाने का भी दिया गया निर्देश

0 त्रिकोण मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल किया जाय चिहिन्त

0 दुकानदारो से की जाए अपील, दुकान के सीमित स्थान में ही रखे सामान, प्रसाद व माला फूल का लगाये रेट लिस्ट, दुकानो के सामाने रखे डस्टबिन

0 नवरात्र मेला में चरण स्पर्श पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबन्धित -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 25/26 सितम्बर 2022 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 04 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियो के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से सम्बन्धित अधिकारियो, कार्यदायी संस्था व पण्डा समाज के पदाधिकारियो साथ बैठक कर मेला की तैयारी हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी मेला क्षेत्र में भ्रमण कर अपने कार्य से सम्बन्धित बिन्दुओ को देखकर कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करे दें।

उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की दिक्कत/समस्या उत्पन्न हो रही हो तो आगामी दिनांक 12 सितम्बर 2022 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पुनः आयोजित बैठक में अवगत करा दें। उन्होने कहा कि दिये गये कार्यो को सभी अधिकारी व कार्यदायी संस्थाए प्रत्येक दशा में 20 सितम्बर 2022 तक पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में श्रद्धालुओ की भारी संख्या को देखते हुये सुचारू ढंग से मां का दर्शन कराने के दृष्टिगत चरण स्पर्श पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के प्रत्येक घाटो पर पर्याप्त मात्रा में मजबूत बैरीकेटिंग तथा साइन बोर्ड लगाया जाय कि श्रद्धालु गहरे पानी में न जाये। उन्होने कहा कि घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्थायी/अस्थायी शौचालय, पेयजल, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की समुचित व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के द्वारा थानाध्यक्ष विन्ध्याचन से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाय।

राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर पहुॅचने वाले चारो मार्गो को पूर्णतया समतलीकरण कर श्रद्धालुओ के आवागमन योग्य बनाया जाय ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग विन्ध्याचल मेला क्षेत्र के प्रत्येक गलियो तथा नालियो का मरम्मत व ढकने का कार्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि विन्ध्याचल मन्दिर के आस पास गड्ढो को बन्द किया जाय ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में वाहन स्टैण्ड/पार्किग स्थलो को चिहिन्त करते हुये पार्किंग मालिको को अनुमति दी जाय तथा चार पहिया व दो पहिया वाहनो का रेट निर्धारित करते हुये पार्किंग स्थल गेट पर स्पष्ट अक्षरो रेट लिस्ट लगाया जाय। इसी प्रकार प्रसाद व माला फूल बेचने वाले दुकानदारो से समन्वय स्थापित करते हुये प्रसाद व माला फूल का निर्धारित दर तय करते हुये प्रत्येक दुकान रेट बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने कहा कि दुकानदारो को निर्देशित किया जाय अपने दुकान का सामान दुकान के अन्दर ही रखे सड़को पर अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी दुकानदार अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखे तथा उपभोक्ताओ दोना, पत्तल व अन्य निष्प्रयोज्य सामान डस्टबिन में ही डालने के लिये कहा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पुरानी वी0आई0पी0 व नई वी0आई0पी0 दर्शन मार्ग पर रास्ते के पूरी चैड़ाई पर टेन्ट लगाया जाय ताकि दर्शनार्थियो को धूप न निजात मिल सकें। उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र के त्रिकोण मार्ग तथा अष्टभुजा पहाड़ के मार्गो पर पार्किंग स्थल चिहिन्त कर पार्किंग कराया जाय तथा पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सुनिश्चित कराया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि बीच रास्ते में कही पार्किंग न हो सकें। तीनो मन्दिर के अन्दर विशेषकर विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के अन्दर विद्युत वायरिंग की गहना से जाॅच कर ली जाय यदि कही गड़बड़ हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय ताकि शार्ट सर्किट आदि की समस्या उत्पन्न न होने पायें।

उन्होने यह भी कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये नगर पालिका क्षेत्र के अन्दर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पालिका क्षेत्र के बाहर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मियो की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को 08 जोन 18 सेक्टरो में विभाजित करते हुये अधिकारियो की ड्यूटी लगायी जा रही है आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता हैं। मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प एम्बुलेंस, पर्याप्त दवाओ की उपलब्धतता आदि सुनिश्चित करायी जाय तथा नगर पालिका जल निगम तथा गंगा प्रदूषण के द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाय कि कही भी पाइप लीकेज न होने पाये।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा फायर ब्रिगेड पुलिस व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समय पर ड्यूटी पर पहुॅचना सुनिश्चित करेंगे। तभी मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि मेला में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी ताकि यात्रियो को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट  विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, तेजन गिरी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!