मिर्जापुर

किसानों से संपर्क/टोकन वितरण में मनमानी, धान क्रय केंद्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही के निर्देश

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में धान खरीद की टोकन व्यवस्था में की गयी अनियमितता को संज्ञान लेते हुये पी०सी०एफ० संचालित केन्द्र जमालपुर सहकारी संघ के क्रय प्रभारी, श्री चन्द्र प्रकाश के विरूद्ध जिलाधिकारी ने  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिए है। दिनांक 02 नवम्बर, 2022 को जमालपुर सहकारी संघ के प्रभारी चन्द्र प्रकाश के विरूद्ध वहाँ के स्थानीय किसानों द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) / जिला खरीद अधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि क्रय प्रभारी द्वारा सम्पर्क / टोकन रजिस्टर में बीच-बीच में खाली नम्बर छोड़कर सम्पर्क करने वाले किसानों को बाद का सम्पर्क क्रमांक दिया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) / जिला खरीद अधिकारी द्वारा इस शिकायत की जाँच ए०डी०सी०ओ० जमालपुर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता एवं जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ० की टीम गठित कर दिनांक 03 नवम्बर, 2022 को कराई गयी । जाँच समिति द्वारा यह पाया गया कि, क्रय प्रभारी श्री चन्द्र प्रकाश द्वारा टोकन व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 की अवहेलना करते हुये किसानों का सम्पर्क / टोकन विवरण अंकित करने में मनमानी की जा रही है। जाँच समिति द्वारा अपनी जाँच आख्या में शिकायत को सही पाते हुये श्री चन्द्र प्रकाश के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा जाँच समिति की आख्या के आधार पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता तथा ए०डी०सी०ओ०, जमालपुर को श्री चन्द्र प्रकाश, क्रय प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी दी गयी है कि यदि धान खरीद में कोई अनियमितता पायी गयी तो प्रभारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!