जन सरोकार

स्वच्छता के संदेश को लेकर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन; ईओ अंगद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मिर्जापुर। 
नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा शानिवार की सुबह स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रन फ़ॉर जी20 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। शुभारंभ ईओ अंगद गुप्ता द्वारा हरी झंडा दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरवात की। मैराथन विंध्याचल रोडवेज शुरू होकर बनवारीपुर में समाप्त हुई। मैराथन में कई छोटे बच्चो सहित नौजवानों ने भी भाग लिया।
   इस मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने प्रतिभागी को ईओ द्वारा सम्मानित भी किया गया। स्वच्छता का संदेश के साथ हाथों में स्वच्छता का संदेश देते पोस्टर बैनर लेकर पालिका अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। मैराथन का प्रमुख उद्देश्य आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। मैराथन के समापन पर सभी ने अपने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की शपथ ली।
सभी ने कहा न गंदगी करेंगे न किसी को गंदगी करने देंगे। ईओ अंगद गुप्ता ने कहा हम सभी मिलकर मीरजापुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनांए। स्वच्छता अभियान में सभी  लोग बढ़ चढ़ का हिस्सा ले और साथ ही अपना यथा सम्भव योगदान दे। आज की मैराथन का प्रमुख उद्देश्य नगर को स्वच्छ व प्लास्टिक फ्री बनाने को लेकर था। शासन द्वारा स्वच्छ विरासत, स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया गया है। नगर पालिका द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!