मिर्जापुर

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा।

आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा। इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे।

यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।

निर्वाचन कार्य में लगे भारी/हल्के वाहनों वाहन स्वामी 10 मार्च तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायें ड्यूटी/अवमुक्त प्रमाण-पत्र की मूलप्रति

मीरजापुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी/हल्के वाहनों को अधिग्रहित कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया है।

निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के जिन बाहन मालिकों द्वारा यदि अभी तक वाहनों का किराया प्राप्त नहीं किया गया है तो वाहन के रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं ड्यूटी/अवमुक्त प्रमाण-पत्र (मूलप्रति) जिला निर्वाचन कार्यालय, मीरजापुर (कलेक्ट्रेट प्रागण) में दिनांक 10 मार्च, 2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें ताकि उक्त निर्वाचन में लगे वाहन के भुगतान की कार्यवाही की जा सकें अन्यथा दिनांक 20 मार्च, 2023 के पश्चात् उनके भुगतान पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा भुगतान न प्राप्त करने की दशा में वाहन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी हेतु करायें पंजीकरण

मीरजापुर।  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 01 से 10 वर्ष के शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी कराया जाना है। दिनांक 03 मार्च 2023 को मण्डलीय चिकित्सालय में प्रातः 10ः30 बजे से करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांग बच्चों का परीक्षण/चयन किया जायेगा।

करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ, पैर टेड़े-मेढ़े हों या मांस पेशिया कड़ी हो वे दिव्यांगजन अथवा उनके अभिभावक दिनांक 01 व 02 मार्च, 2023 को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में सम्पर्क कर परीक्षण/चयन हेतु अपना पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। पंजीकरण कराये जाने हेतु आवश्यक अभिलेख जैसे- चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो एवं आय प्रमाण पत्र ले आना अनिवार्य रूप से अपने साथ लायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!