News

बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर एम्एलटी विद्यार्थियों के लिए एकदिवसीय हुई कार्यशाला 

मिर्जापुर। 

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, डीo डीo यूo कौशल केंद्र, राo गाo दo पo, बरकछा, बीo एचo यूo मिर्ज़ापुर एवं सेण्टर फॉर पोल्यूसन कण्ट्रोल वाराणसी  के सयुक्त प्रायस से बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर एम्o एलo टीo विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाI   कार्यशाला का राo गाo दo पo, बरकछा, बीo एचo यूo मिर्ज़ापुर के आचार्य प्रभारी प्रोo वीo केo मिश्रा की अनुमति एवं डॉo सचिन जी, निदेशक सेण्टर फॉर पोल्यूसन कण्ट्रोल वाराणसी के  मार्गदर्शन में कराया गया। रिसोर्स पर्सन श्री संतोष कश्यप, ऑपरेशन मैनेजर सीo पीo सीo ने विश्व स्तरीय डब्लूo एचo औo नॉर्म के तहत बायो मेडिकल वेस्ट सेग्रिगेशन के विभिन्न प्रैक्टिकल तरीको को कराया। राजू राजभर, मार्केटिंग मैनेजर सीo पीo सीo ने बार कोड और नेशनल ग्रीन  ट्रिब्यूनल के प्रैक्टिकल तरीको को क्लीनिकल  डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी पर एमo एलo टीo की प्रयागशालावो में कर  के  दिखाया।  कोर्स के समन्यक प्रोo एमo पीo अहिरवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी और बताया की यह  कार्यशाला और इसका प्रमाणपत्र एम्o एलo टीo के विद्यार्थियों के लिएअतिमहत्वपूर्ण है। संयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में एमo एलo टीo कोर्स के शिवम और अमित कुमार विक्रम जी ने अपने विषय संगत योगदान दिया। इस अवसर  कोर्स के विद्यार्थीगण तथा प्रायगशाला सहायक देवीशंकर आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!