एजुकेशन

बरकरार रहा डैफोडिल्स का अव्वल होने का रिकार्ड; लगातार दूसरे साल भी इंटरमीडिएट मे बच्चो ने लहराया परचम; सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में आराध्या रही प्रथम

मीरजापुर।

बारहवीं का परिणाम आते ही सीबीएसई के स्कूलों में हलचल मच गई। इस बीच हर्ष की खबर रही कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब का बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम पिछली बार की तरह इस बार भी जिले में अव्वल रहा।

कॉमर्स की दिव्यांशी गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर डैफोडिल्स का नाम सूची में सबसे ऊपर किया। ताशु अग्रहरी ने 94 प्रतिशत, हर्ष अग्रवाल ने 92.2 प्रतिशत, मरियम रियाज़ ने 91.5 प्रतिशत तथा अर्शिता सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

साइंस में इरफा बारी ने 95.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृजल दूबे, सुहानी अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत, मुस्कान पांडेय- 94.2 प्रतिशत, आदित्य श्रीवास्तव 94.2, अदिति अग्रवाल- 93.8 प्रतिशत, श्रेष्ठा बँका- 93.2 प्रतिशत, समृद्धि कुलश्रेष्ठ 93 प्रतिशत, आर्यन शर्मा और सात्विक अग्रवाल ने 92.2 प्रतिशत, शाश्वत द्विवेदी ने 91.5 प्रतिशत तथा शिवम- कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

 

आर्टस में आशी शर्मा ने 95 प्रतिशत, गोली चौधरी 94 प्रतिशत, आशुतोष शुक्ला 91.8 प्रतिशत तथा आराधना दूबे ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। विद्यालय के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने सभी अध्यापकों एवं बच्चो को देते हुए मिठाई खिलाई।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में डैफोडिल्स की आराध्या प्रथम

मिर्जापुर। 

सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं का परीक्षा का परिणाम शुुुक्रवार को एक साथ घोषित किया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर की आराध्या दूबे ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्थान पर अपना अधिकार जमाया।

अनन्या चौधरी ने 96 प्रतिशत, रिशभराज ने 95.8 प्रतिशत, यश मिश्रा ने 95.4% प्रतिशत, प्रत्यूष मौर्या ने 95.2 प्रतिशत, तनुश्री ने 93 प्रतिशत, स्वरित अग्रवाल ने 92.6 प्रतिशत, नीकिता श्रीवास्तव ने 92.2 प्रतिशत, वर्तिका तिवारी ने 92.2 प्रतिशत, नियति सेठी ने 92 प्रतिशत, गौरी मेहरोत्रा ने 91.8 प्रतिशत, नवनीत चौहान ने 91.2 प्रतिशत मान्या अग्रवालने 91.2 प्रतिशत, प्राची मिश्रा ने 91.2 प्रतिशत, अर्शप्रीत सिंह ने 91 प्रतिशत, आन्या गौतम ने 91 प्रतिशत, अदिति सिंह ने 91 प्रतिशत, तथा साक्षी दूबे ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया।

विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ मे अंग्रेजी मे गौरी मेहरोत्रा ने 97 प्रतिशत अंक, हिंदी मे सौरभ पासवान ने 95 प्रतिशत अंक, गणित मे आराध्या दूबे ने 100 प्रतिशत अंक, साइंस मे स्वरित अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक और सोशल साइंस मे रिशभराज ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कियाा है। विद्यालय के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं श्रीमती अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवातव ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!